डीएनए हिंदी: अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दक्षिण दिल्ली का गुलमोहर पार्क वाला अपना बंगला लगभग 23 करोड़ रुपये में नेजोने समूह (Nezon Group) के सीईओ अवनी बदर (Avni Bader) को बेच दिया है. सूत्रों के मुताबिक अवनी इस घर के करीब ही रहते हैं और बच्चन परिवार को लगभग 35 सालों से जानते हैं.
कौन हैं अवनी बदर?
अवनी बदर नेजोने समूह (Nezon Group) के सीईओ हैं जिनका FMCG सेक्टर में 30 साल का अनुभव है. इनका यह पारिवारिक व्यवसाय है जिसमें वे तीसरी पीढ़ी के उद्यमी (entrepreneur) हैं. नॉर्थ-ईस्ट में इनका पॉवरहाउस का बिजनेस है. साल 1996 में Nezone Biscuits की शुरुआत की गई जिसके कुछ सालों बाद ही नॉर्थ-ईस्ट में इनका बिजनेस छा गया. आज इनके पास Nezone bakers, Nezone Snacks, Nebisco Industries और Nezone Foods कंपनी है जो अलग-अलग खाद्य पदार्थों के उत्पादन सह व्यापार में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
Maruti की बिक्री घटी, TATA मोटर्स ने बनाया नया रिकॉर्ड
संपत्ति के लिए कब की गई रजिस्ट्री
Zapkey की जानकारी के मुताबिक अवनी बदर ने 418.05 वर्ग मीटर की संपत्ति के लिए 7 दिसंबर को रजिस्ट्री कम्पलीट कर ली थी.
अमिताभ बच्चन की मां के नाम पर रजिस्टर्ड घर 'सोपान' के बारे में अमिताभ बच्चन ने कई बार अपने ब्लॉग में जिक्र किया था. अमिताभ बच्चन के माता-पिता का यह घर दिल्ली में उनका पहला घर था जिसकी वजह से अमिताभ का इस घर से काफी जुड़ाव है. हालांकि अमिताभ बच्चन मुंबई में रहते हैं और दिल्ली आना-जाना उनका कम ही हो पाता है. इसी वजह से मशहूर अभिनेता ने इसे बेचने का फैसला किया.
आसपास के लोगों का कहना है कि 1980 में जब हरिवंश राय बच्चन इस घर में रहते थे तब वे यहां पर कविता पाठ का आयोजन किया करते थे. अमिताभ बच्चन के मुंबई जाने के बाद बहुत सालों से इस घर में कोई नहीं रहता है.
कोरोना महामारी और प्रॉपर्टी सेक्टर
कोरोना महामारी ने अर्थव्यवस्था को निचोड़ कर रख दिया. इसका असर रियल स्टेट पर भी हुआ है. गौर करने वाली बात है कि इस मंदी के बावजूद दिल्ली के सबसे पॉश माने जाने वाले इलाके दक्षिण दिल्ली और लुटयंस जोन में पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
Union Budget 2022: राष्ट्रपति भवन के लिए लाल पाउच में डिजिटल बजट लिए निकलीं वित्त मंत्री