Who is Sunil Lulla: भारतीय शेयर बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने बिजनेसमैन सुनील अर्जन लुल्ला (Sunil Arjan Lulla) के ऊपर 50 लाख रुपये का मोटा जुर्माना लगाया है. सुनील इरोज इंटरनेशनल मीडिया (Eros International Media) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रमोटर हैं. सेबी ने रेगुलेटरी नॉर्म्स के उल्लंघन के लिए उनके ऊपर इतना मोटा जुर्माना लगाया है. इससे पहले सेबी ने सुनील लुल्ला पर पिछले साल जून 2023 में अंतरिम फैसला देते हुए भी कड़ी कार्रवाई की थी. सेबी ने सुनील लुल्ला के किसी भी लिस्टेड कंपनी में डायरेक्टर या कोई अन्य अहम प्रबंधकीय पोजीशन लेने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी. इसमें इरोज (Eros) या उसकी किसी सहयोगी या सेबी में रजिस्टर्ड किसी अन्य कंपनी शामिल हैं. अब इस मामले में सेबी ने फैसला सुनाते हुए सुनील लुल्ला पर मोटा जुर्माना लगाया है. सेबी ने सुनील को पहली नजर में सिक्योरिटी मार्केट से फंड्स डायवर्ट करने का दोषी माना है.
सुनील को ट्रिब्यूनल में भी लगा था झटका
सुनील ने जून, 2023 में अपने खिलाफ आए सेबी के फैसले को सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) में चुनौती दी थी. हालांकि अगस्त, 2023 में ट्रिब्यूनल ने भी सेबी के फैसले को सही माना था. इसके बाद अक्टूबर, 2023 में सेबी ने सुनील के खिलाफ अपने फैसले को बरकरार रखा था.
फिल्मों से है सुनील का गहरा नाता
मुंबई यूनिवर्सिटी से कॉमर्स ग्रेजुएट सुनील लुल्ला का भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से गहरा नाता है. मीडिया व एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करीब 20 साल का अनुभव रखने वाले सुनील लुल्ला अब तक करीब 50 फिल्मों के निर्माण से जुड़े रहे हैं. वह इरोज एंटरटेनमेंट पीएलसी के चेयरमैन किशोर लुल्ला के भाई है. वह 2000 के दशक के मध्य में कंपनी से जुड़े थे और तब से उसके विस्तार का हिस्सा रहे हैं.
सेबी ने इस कारण लगाया है जुर्माना
सेबी ने सुनील लुल्ला को अपने निर्देशों का पालन नहीं करने और इरोज इंटरनेशनल मीडिया में से डायरेक्टर का पद नहीं छोड़ने का दोषी माना है. सुनील पर अपने खिलाफ सेबी की तरफ से जारी की गई न्यायिक कार्यवाही का पालन करने में विफल रहने का भी आरोप है. इसके बाद, नियामक ने 22 अप्रैल, 2024 को सुनील लुल्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. अपने ताजा आदेश में सेबी ने लिखा है कि सुनील लुल्ला ने अपने पद से 31 जुलाई, 2024 को इस्तीफा दिया है, जबकि इसका आदेश उन्हें करीब 13 महीने पहले दिया गया था. साथ ही सेबी ने लिखा है कि सुनील ने यह कदम अपने खिलाफ 4 जुलाई, 2024 को अभियोजन शुरू होने का नोटिस मिलने के बाद उठाया है.
(With PTI Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.