मिलिये उस इंसान से जिसने लॉन्च किया IIT-JEE कॉन्सेप्ट, कोटा को बनाया शिक्षा की राजधानी

अभिषेक शुक्ल | Updated:Feb 09, 2024, 09:50 AM IST

वीके बंसल. (फाइल फोटो)

वीके बंसल ने कोटा में IIT JEE कोचिंग संस्थानों की शुरुआत की थी. उनकी पहल से ही कोटा कोचिंग कैपिटल बना था.

कोटा भारत का कोचिंग कैपिटल कहा जाता है. कहते हैं कि इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कोटा मक्का की तरह है. कोटा को छात्रों के बीच इतना लोकप्रिय करने का श्रेय जिस शख्स को जाता है, उनका नाम वीके बंसल है.

वीके बंसल ने साल 1991 में बंसल क्लासेज की शुरुआत की थी. उनकी मेहनत से ही कोटा कोचिंग कैपिटल बना था. उनके बाद से ही कई लोगों ने कोटा में कोचिंग की शुरुआत की. देशभर से छात्र कोटा जाकर IIT, JEE जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने लगे.

कौन थे वीके बंसल?
वीके बंसल 26 अक्टूबर 1949 को झांसी में पैदा हुए थे. बचपन से ही वे होनहार छात्र थे. उन्होंने 12वीं के बाद अपनी आकादमिक जिंदगी में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्हें लगातार स्कॉलरशिप मिलती रही. 

क्या थी पढ़ाई-लिखाई?
साल 1971 में, वीके बंसल ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की थी. अब इसे IIT BHU के नाम से जाना जाता है. साल 1971 में, वीके बंसल कोटा, राजस्थान चले गए  थे.

इसे भी पढ़ें- Paytm बैंक के खाते नहीं लेना चाहते दूसरे बैंक, समझिए क्या है समस्या

कैसी रही है शुरुआती जिंदगी?
वीके बंसल जब प्रोफेशनल जिंदगी में आए तो उन्होंने जेके सिंथेटिक्स में एक इंजीनियर के तौर पर काम शुरू किया था. महज दो साल बाद वीके बंसल शारीरिक रूप से कई चुनौतियों से जूझने लगे. उनकी मांसपेशियों में दर्द शुरू हो गया. वह सीढ़ी नहीं चढ़ पाते थे. 

कैसे हुई थी कोचिंग क्लासेज की शुरुआत?
जब उन्हें पता चला कि ये मस्कुलर डिस्ट्रॉफी है तो उन्होंने सही इलाज कराया. वे पेशे से इंजीनियर थे इसलिए उन्हें खाली बैठना अच्छा नहीं लग रहा था. वह खाली समय में बच्चों को यह सिखाने लगे कि कैसे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए परीक्षा की तैयारी करें.

कब हुई थी बंसल क्लासेज की शुरुआत?
उन्होंने साल 1991 में बंसल क्लासेज की शुरुआत की. शुरुआत में तो राजस्थान के पड़ोसी कस्बों और शहरों से ही छात्र पढ़ने आ रहे थे. धीरे-धीरे गुजरात के छात्र भी पढ़ने आने लगे. छात्रों को कामयाबी मिली तो बंसल का नाम फेमस होता गया.

यह भी पढ़े: इस बैंक में है खाता तो ध्यान दें, 29 फरवरी से ठप्प हो जाएगा कामकाज, RBI ने लगा दी है रोक

कैसे कोटा बना कोचिंग कैपिटल?
वीके बंसल के छात्रों ने साल 2000 में IIT-JEE में प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया. देखते ही देखते कोचिंग सेंटर देशभर में लोकप्रिय हो गया. कोटा शहर, एजुकेशन हब बनता गया.

वीके बंसल की 3 मई, 2021 को मौत हो गई थी. दुनिया कोविड से जूझ रही थी और वीके बंसल ने दुनिया छोड़ दी. उन्होंने करीब 3000 करोड़ रुपये की कोचिंग इंडस्ट्री खड़ी कर दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Vinod Kumar Bansal business VK Bansal education Higher Education kota coaching classes