डीएनए हिंदी: अगर आपके पास 500 रुपये का नोट (Fake Currency Notes) है तो एक दो बार अच्छे से चेक कर लें. हो सकता है वह नोट नकली हो. दरअसल मार्केट में 500 रुपये को लेकर एक मैसेज तेजी के साथ वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जिस 500 रुपये के नोट में हरी पट्टी RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधी जी की तस्वीर के पास होती है वह नोट नकली है. वायरल मैसेज के मुताबिक, "500 रुपये के वो नोट मत लीजिए, जिनमें हरी पट्टी RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास है. इस मैसेज को अपने परिवारों और दोस्तों तक पहुंचाएं."
क्या है मैसेज की सच्चाई
PIB Fact Check ने इस मैसेज को लेकर ट्वीट किया है. पीआईबी के मुताबिक यह दावा गलत है और लोग इसके झांसे में ना आएं. आरबीआई के मुताबिक दोनों ही नोट मान्य हैं.
कैसे करें असली और नकली नोट में पहचान
RBI ने किसी भी नोट की पहचान करने के लिए 17 पहचान चिन्ह बताए हैं जिनके मुताबिक आप असली और नकली नोट में फर्क कर सकते हैं. यहां हम असली 500 रुपये के नोट को पहचानने के कुछ पॉइंट्स बता रहे हैं.
- लाइट के सामने रखने पर नोट पर 500 लिखा हुआ नजर आता है.
- महात्मा गांधी की तस्वीर को सेंटर में रखा गया है.
- भारत और इंडिया के अक्षर लिखे हुए दिखाई देंगे.
- नोट को हल्का मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रेड के कलर में हरा से नीला का परिवर्तन होता है.
- अब गवर्नर का सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रोमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगों नोट के दाहिने तरफ शिफ्ट कर दिया गया है.
- महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क नजर आएगा.
- ऊपर में लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं कि तरफ बड़े होते जाते हैं.
- 500 का रंग नोट के हल्का मुड़ने पर बदलता है.
- दाहिने तरफ अशोक स्तंभ है.
- नोट की छपाई का साल अंकित होगा.
- देवनागरी में 500 प्रिंट अंकित हैं.
यह भी पढ़ें:
Gold Price Latest Rate: सोने-चांदी की गिर रही हैं कीमतें, चेक करें आज क्या है रेट?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.