डीएनए हिंदी: इस आधुनिकीकरण की दुनिया ने हमारे बहुत से कामों को बहुत आसान बना दिया है. लेकिन इसकी बहुत सी खामियां भी सामने आई हैं. लोग अक्सर ऑनलाइन पेमेंट करते समय बहुत सी सावधानियां बरतते हैं, लेकिन इन सावधानियों के बाद भी कई बार लोग फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं. आजकल स्कैमर भी बहुत स्मार्ट हो गए हैं. वो हर दिन फ्रॉड करने के नए-नए तरीके तलाश रहे हैं. इस समय स्कैमरों का निशाना आधार कार्डधारकों पर है.
ऐसे में अगर आपको भी आधार कार्ड अपडेट करने और डाक्यूमेंट शेयर करने का ईमेल या वॉट्सऐप मैसेज मिल रहा है तो इस तरह के संदेशों से सावधान रहें. आपको ऐसे किसी भी मेल या मैसेज का जबाव देने से बचना चाहिए. अगर आप इसमें सावधानी नहीं बरतते हैं तो आपका अकाउंट कब खाली हो जाएगा ये आपको पता भी नहीं चलेगा.
UIDAI द्वारा लोगों को चेतावनी
बता दें कि आधार कार्ड उपयोगकर्ताओं को फ्रॉड से बचाने के लिए UIDAI द्वारा चेतावनी जारी की गई है. UIDAI ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि वो नागरिकों को आधार कार्ड अपडेट करने के लिए कभी वॉट्सऐप या ईमेल के माध्यम से डॉक्यूमेंट शेयर करने के लिए नहीं कहता है. दरअसल UIDAI ने अपने यूजर्स को नए स्कैम के लिए पहले ही आगाह कर दिया है. इस बात का ध्यान रखते हुए यूजर्स को अपने आधार कार्ड अपडेट कराने के नाम पर पर्सनल जानकारी या कोई भी डॉक्यूमेंट किसी भी मैसेज या ईमेल के आने पर शेयर नहीं करनी चाहिए. इससे आप ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
कैसे करें असली नकली रजिस्ट्री का पता, प्रॉपर्टी खरीदते वक्त 5 बातों का रखें ध्यान
खुद को सुरक्षित कैसे रखें
एक जानकारी से पता चलता है कि आधार जारी करने वाली संस्था ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि UIDAI नागरिकों से कभी भी ईमेल या वॉट्सऐप के द्वारा आधार अपडेट करने या पीओआई/पीओए डॉक्यूमेंट शेयर करने के लिए नहीं कहता है. इस लिए आप अपने आधार को #myAadhaarPortal से ऑनलाइन अपडेट करें या अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर अपडेट कराएं. इसके अलावा आधार से संबंधित किसी भी सेवाओं का फायदा उठाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध myAadhaar ऐप को डाउनलोड कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं शिकायत
कभी भी कोई ऑनलाइन ठगी जैसी घटना होने पर आप जितनी जल्दी हो सकें इसकी रिपोर्ट कराएं. आपके ऐसा करने से साइबर टीम भी जांच के लिए उतनी ही जल्दी कदम उठाएगी. जानकारों का कहना है कि ऑनलाइन ठगी के स्टार्टिंग के 2-3 घंटे बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. इसलिए आपको जल्दी से इसकी शिकायत दर्ज करा देनी चाहिए. इससे आपके पैसे वापस आने की संभावना ज्यादा रहती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.