Aadhar Card Address Update आधार कार्ड में घर बैठे बदले अपना पता, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 24, 2022, 12:47 PM IST

Aadhar Card Update: आप घर बैठने मिनओं में बदल सकते हैं अपने आधार कार्ड में पता. इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो 

डीएनए हिंदी: देश के हर नागरिक की पहचान के लिए एक यूनिक आईडी नंबर (UIDAI) जनरेट किया गया है, जिसे हम आधार के रूप में जानते हैं. आधार बनवाना बहुत ही जरूरी हो गया है. अगर आपके पास आधार (Aadhar) नहीं है तो बैंक से लेकर बिजली कनेक्शन तक नहीं ले पाएंगे. वहीं कुछ लोग आधार में एड्रेस बदलवाने को लेकर परेशान रहते हैं. इसकी वजह इसके नियम और प्रोसेस की जानकारी नहीं होना है. अगर आप भी अपने आधार में दर्ज एड्रेस में बदलाव कराना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं इसका नियम और प्रोसेस.

ये हैं एड्रेस से लेकर नाम और जन्मतिथि बदलने के नियम

आधार कार्ड को संचालित करने वाली संस्था (UIDAI) की तरफ से जारी नियमों के अनुसार, आप आधार कार्ड में जन्मतिथि, पता और नाम में बदलाव कर सकते हैं, लेकिन नाम और जन्मतिथि में बदलाव की सीमा तय है. आधार में आप में एक बार नाम और दो बार जन्मतिथि बदलवा सकते हैं. वहीं एड्रेस में प्रूफ के साथ आप बदलाव करा सकते हैं. आप इन सभी चीजों को घर बैठे एक ​क्लिक में भी कर सकते हैं. 

आधार कार्ड में घर बैठे ऐसे बदल सकते हैं अपना एड्रेस 

-आधार कार्ड में एड्रेस बदलने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट http://uidai.gov.in/ पर टाइप करें.
-अब वेबसाइट के ऊपरी बाई तरफ ड्रॉप डाउन मेनू में My Aadhaar चुनें.
-वेबसाइट के ऊपरी बाई तरफ ड्रॉप-डाउन मेनू से Update Demographics Data Online विकल्प को चुनें.
-अब यहां लॉगइन कर जिस भी आधार में पता बदलना है. उसका नंबर और कैप्चा कोड डालें. 
-अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा. यहां पर एंटर करें. 
-अब Update Aadhaar Online पर क्लिक करें. यहां फिर से एक पेज खुलेगा. 
-यहां Proceed To Update Aadhaar पर क्लिक कर दें.
-अब आपको सिलेक्ट करना होगा कि आप क्या अपडेट करना चाहते हैं. 
-यहां पर एड्रेस सिलेक्ट करें. इसके बाद एक बार फिर से Proceed To Update Aadhaar पर क्लिक करें. 
-अब अपना नया एड्रेस डालें साथ ही संबंधित डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर दें. 
-अब Next पर क्लिक करें. यहां अपने द्वारा अपडेट की गई सभी जानकारी दिखाई देगी. इसे जांच के बाद 50 रुपये का पेमेंट करें. 
-अब आपका एड्रेस बदल जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Aadhar card address update aadhar card address change process Aadhar Card