डीएनए हिंदी: वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) ने ऑपरेशनल रीज़न संबंधी कारणों से 12 मई तक अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. प्रारंभ में, एयरलाइन ने 3 मई से शुरू होने वाली तीन दिनों के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दीं और बाद में इसे 9 मई तक बढ़ा दिया गया. वाडिया समूह (Wadia Group) के स्वामित्व वाली वाहक ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) के समक्ष स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही के लिए एक याचिका दायर की है और न्यायाधिकरण ने गुरुवार को अपना आदेश रिज़र्व रख लिया है.
एयरलाइन ने एक ट्वीट में कहा, "...परिचालन संबंधी कारणों से 12 मई 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट उड़ानें रद्द कर दी गई हैं." इसमें कहा गया है कि जल्द ही भुगतान के मूल तरीके के लिए पूर्ण धनवापसी जारी की जाएगी.
गुरुवार को, विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने कहा कि एयरलाइन ने 15 मई तक टिकटों की बिक्री को कैंसिल कर दिया है. वॉचडॉग ने एयरलाइन को संबंधित नियमों में विशेष रूप से निर्धारित समयसीमा के अनुसार यात्रियों को रिफंड की प्रक्रिया करने का भी निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें:
EPFO: रिटायरमेंट के बाद हर महीने 15,670 रुपये का पेंशन, जानिए कैसे?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.