Anil Ambani ED Case: ईडी ने अनिल अंबानी से की पूछताछ, क्या है पूरा मामला? समझें यहां

Written By नेहा दुबे | Updated: Jul 04, 2023, 04:38 PM IST

Anil Ambani ED Case: अनिल अंबानी पर एक बार फिर से ईडी का शिकंजा कसा है. ईडी ने हाल ही में फेमा के संबंध में अनिल अंबानी से पूछताछ की है.

डीएनए हिंदी: भारत के जाने -माने उद्योगपति अनिल अंबानी पिछले दिनों यानी सोमवार को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) से जुड़ी जांच के मामले में मुंबई में ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुए थे. इसकी जानकारी खुद ईडी अधिकारियों ने दी है.  ईडी अधिकारियों का कहना है कि अनिल अंबानी ने विदेशी मुद्रा कानून का कथित रूप से उल्लंघन किया है.  इसी से जुड़ी एक जांच के मामले में पूछताछ के लिए उन्हें मुंबई बुलाया गया था. अधिकारियों ने आगे बताया कि कई धाराओं के तहत 64 वर्षीय अनिल अंबानी का बयान फेमा से जुड़े मामलों के बारे में  दाखिल  किया गया है.  

आपको बता दें कि इससे पहले भी साल 2020 में अनिल अंबानी ने यस बैंक के प्रवर्तक राणा कपूर और दूसरे मनी लॉन्ड्रिंग के मामलें में ईडी के समक्ष अपना बयान दर्ज करा चुके हैं. उस समय ईडी के द्वारा जानकारी दी गई थी कि अंबानी की नौ समूह कंपनियों ने यस बैंक से लगभग 12,800 करोड़ रुपये का ऋण लिया था. इसी की पुष्टी करने के लिए  ईडी ने अनिल अंबानी से लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की थी.  

यह भी पढ़ें:  Small-Cap Stock: बोनस शेयर दे रही है यह कंपनी, 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक, जानिए पूरी रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, भारत के फेमस उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani ED Case) के खिलाफ आयकर विभाग द्वारा काला धन अधिनियम के तहत कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था और साथ ही साथ जुर्माना भी लगाया गया था. इसके बाद आयकर विभाग द्वारा कथित रूप से दो स्विस बैंक अकाउंटों में  जमा किए गए 814 करोड़ रुपये से ज्यादा अघोषित धन पर 420 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी मान कर नोटिस भी भेजी  गई थी. हालाकि, इस मामले को लेकर अनिल अंबानी ने हाईकोर्ट में अपील किया था. आपको बता दें कि ये मामला अभी भी कोर्ट में ही है. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी बहुत समय से आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे हैं. इनकी बहुत सी कंपनियां बिक गई हैं या बिकने के कागार पर है. वहीं, बात करें शेयर मार्केट में लिस्टेड इनकी ज्यादातर कंपनियों के शेयरों की तो उनकी भी हालत बद्दतर हो गई है. अंबानी की शेयर बाजार में लिस्टेड  कंपनियां - रिलायंस कैपिटल, रिलायंस होम फाइनेंस,  रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रा, रिलायंस नवल आदि है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.