iPhone 15 Price: 128GB से 512GB वाले आईफोन 15 के किस मॉडल का है कितना प्राइस

Written By नेहा दुबे | Updated: Sep 12, 2023, 11:48 PM IST

iPhone 15

iPhone 15 लॉन्च कर दिया है. iPhone 15 सीरीज़ को चार मॉडलों में पेश किया गया है. यहां जानिए इसकी क्या कीमत रखी गई.

डीएनए हिंदी: ग्राहकों को लंबे समय से iPhone 15 का इंतजार था. अब यह इंतजार खत्म हो चुका है. Apple ने iPhone 15 सीरीज़ को 12 सितंबर, 2023 को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में चार मॉडलों लॉन्च किए गए हैं: iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max.

iPhone 15 से लेकर iPhone 15 Pro Max में क्या है अंतर

iPhone 15 और iPhone 15 Plus में 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले है, जबकि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में 6.7-इंच की OLED डिस्प्ले है. सभी चार मॉडलों में A16 बायोनिक चिप है, जो एक नई 4nm प्रोसेस पर बनी हुई है.

iPhone 15 और iPhone 15 Plus में पीछे की तरफ दो कैमरे हैं, जबकि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में तीन कैमरे हैं. iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में एक 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, एक 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है.

iPhone 15 और iPhone 15 Plus में 3095mAh की बैटरी है, जबकि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में 4352mAh की बैटरी है.

iPhone 15 सीरीज़ 22 सितंबर, 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

भारत में कीमत:

मॉडल स्टोरेज कीमत (रुपये)
iPhone 15  6GB RAM, 128GB 84,900
iPhone 15  12GB RAM, 256GB 94,900
iPhone 15 Plus  6GB RAM, 128GB 94,900
iPhone 15 Plus  12GB RAM, 256GB 104,900
iPhone 15 Pro  6GB RAM, 128GB 1,19,900
iPhone 15 Pro  12GB RAM, 256GB 1,29,900
iPhone 15 Pro Max 6GB RAM, 128GB 1,29,900
iPhone 15 Pro Max 12GB RAM, 256GB 1,39,900

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.