Axis Bank ने शुरू किया डिजिटल करंट अकाउंट, अब 0 बैलेंस में खुलेगा खाता

नेहा दुबे | Updated:Jan 07, 2023, 08:03 PM IST

Axis Bank

Axis Bank ने OPEN के साथ पार्टनरशिप कर ली है. इस सेवा के तहत अब ग्राहक घर बैठे बिना डॉक्यूमेंट के अकाउंट खोल सकेंगे.

डीएनए हिंदी: एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने एसएमई, फ्रीलांसरों, होमप्रेन्योर्स, इन्फ्लुएंसर्स और अन्य सहित अपने ग्राहकों के लिए पूरी तरह से देशी डिजिटल चालू खाता प्रदान करने के लिए OPEN के साथ साझेदारी की है. यह साझेदारी भुगतान, एकाउंटिंग, पेरोल, कंप्लायंस, एक्सपेंस मैनेजमेंट और कई अन्य सेवाओं सहित बिजनेस मैनेजमेंट के लिए OPEN के एंड-टू-एंड फाइनेंशियल ऑटोमेशन टूल्स के साथ एक्सिस बैंक के पूरे बैंकिंग अनुभव तक बड़े बिजनेस कम्युनिटी की पहुंच प्रदान करती है.

यह पूरी तरह से डिजिटल करंट अकाउंट लॉन्च करने के लिए किसी फिनटेक प्लेयर के साथ एक्सिस बैंक की पहली साझेदारी है. प्रोडक्ट पहले से ही ओपेन की वेबसाइट (www.open.money) पर लाइव है.

डिजिटल चालू खाते से ग्राहकों को कैसे लाभ होगा?

OPEN की जानकारी

यह भी पढ़ें:  PNB और SBI जैसे बैंक भी हो जाएंगे प्राइवेट, जानिए नीति आयोग ने क्या बताया

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Axis Bank Axis Bank FD Rate Axis Bank hike FD Rate OPEN