डीएनए हिंदी: एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने एसएमई, फ्रीलांसरों, होमप्रेन्योर्स, इन्फ्लुएंसर्स और अन्य सहित अपने ग्राहकों के लिए पूरी तरह से देशी डिजिटल चालू खाता प्रदान करने के लिए OPEN के साथ साझेदारी की है. यह साझेदारी भुगतान, एकाउंटिंग, पेरोल, कंप्लायंस, एक्सपेंस मैनेजमेंट और कई अन्य सेवाओं सहित बिजनेस मैनेजमेंट के लिए OPEN के एंड-टू-एंड फाइनेंशियल ऑटोमेशन टूल्स के साथ एक्सिस बैंक के पूरे बैंकिंग अनुभव तक बड़े बिजनेस कम्युनिटी की पहुंच प्रदान करती है.
यह पूरी तरह से डिजिटल करंट अकाउंट लॉन्च करने के लिए किसी फिनटेक प्लेयर के साथ एक्सिस बैंक की पहली साझेदारी है. प्रोडक्ट पहले से ही ओपेन की वेबसाइट (www.open.money) पर लाइव है.
डिजिटल चालू खाते से ग्राहकों को कैसे लाभ होगा?
- यह डिजिटल चालू खाता ग्राहकों को समय और बैंकों के चक्कर लगाने से बचाने में मदद करेगा, क्योंकि ऑथेंटिकेशन प्रोसेस पैन (PAN Card) और आधार (Aadhaar Card) का उपयोग करके वीडियो केवाईसी (Video KYC) के बाद पूरी तरह से डिजिटल होगी.
- यह कांटेक्टलेस अकाउंट ओपनिंग पूरी तरह गैर डॉक्यूमेंट है जो कि कागजी कार्रवाई से होने वाली परेशानी से बचाता है. इस करंट अकाउंट प्रोडक्ट को बाजार में दूसरों से काफी अलग बनाता है.
- इस खाते के साथ, ग्राहक 250+ बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं और ग्रैब-डील्स के माध्यम से 50% तक कैशबैक का दावा कर सकते हैं.
- इस साझेदारी के साथ, एक्सिस बैंक (Axis Bank) के सभी मौजूदा खाताधारकों को OPEN के ऑल-इन-वन डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म तक पहुंच प्राप्त होती है. वर्तमान में इसका इस्तेमाल 30 लाख से ज्यादा बिजनेस के लिए किया जा रहा है.
OPEN की जानकारी
- OPEN फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड एक डिजिटल बैंकिंग फिनटेक एंटरप्राइज है जिसे वर्ष 2017 में स्थापित किया गया था.
- यह SME नियो-बैंकिंग प्लेटफॉर्म ओपन मनी, एम्बेडेड फाइनेंस प्लेटफॉर्म- Zwitch और बैंकों के लिए एंटरप्राइज डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म- BankingStack चलाता है.
- इस बीच, ओपन मनी एसएमई, स्टार्टअप्स और फ्रीलांसरों के लिए बैंकिंग से लेकर ऑटोमेटेड एकाउंटिंग, बुककीपिंग, एक्सपेंस मैनेजमेंट, कंप्लायंस और एक ही मंच में पेरोल तक सब कुछ मैनेज करने के लिए एक नियोबैंकिंग प्लेटफॉर्म है.
यह भी पढ़ें:
PNB और SBI जैसे बैंक भी हो जाएंगे प्राइवेट, जानिए नीति आयोग ने क्या बताया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.