डीएनए हिंदी: भारत के गरीब तबके की बेटियों के भविष्य को देखते हुए. सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसमें बालिका समृध्दि योजना भी शामिल है. इस योजना को साल 1997 में महिला और बाल विकास विभाग की तरफ से लॉन्च किया गया था. इस योजना का उद्देश्य भारत के गरीब तबके की लड़कियों के उज्जवल भविष्य और उनकी शिक्षा को पूरी कराने के लिए लॉन्च किया गया था. केंद्र सरकारों के साथ -साथ राज्य सरकारें भी कई योजनाएं लॉन्च कर रही हैं.
वर्तमान समय में बालिका समृध्दि योजना का लाभ भारत के गरीब परिवार की लड़कियों को मिल रहा है. इस योजना को मुख्य रुप से गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन निर्वाह करने वाले परिवारों में जन्मीं लड़कियो के लिए शुरू किया गया था. केंद्र सरकार की तरफ से इसे आर्थिक सहायता के रुप में गरीब बेटियों को दिया जाता है.
यह भी पढ़ें:
Indian Railway: एक ही टिकट पर दो दिन बाद भी कर सकेंगे सफर, रेलवे ने लागू किया नया नियम
इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चियों को शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है. इसी कारण से ही बच्चियों को पहली क्लास से स्कॉलरशिप मिलना शुरू हो जाता है. इस योजना के तहत लड़की के जन्म के समय उसकी मां को 500 रुपये मिलता है. लड़की का पालन- पोषण तब तक करना होता है, जब तक की वो कानूनी रूप से एडल्ट ना हो जाए. अगर आपके घर में भी बेटी पैदा हुई है और आप भी इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ नियम और शर्तें हैं.
बेटी के लिए स्कॉलरशिप
क्लास 1 से क्लास 3 तक - 300 रुपये सालाना
क्लास 4 के लिए - 500 रुपये
क्लास 5 के लिए - 600 रुपये
क्लास 6 और 7 के लिए - 700- 700 रुपये
क्लास 8 के लिए - 800 रुपये
क्लास 9 और 10 के लिए- 1000 रुपये प्रति वर्ष
इस योजना का लाभ पाने के लिए आपके ये डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी
आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, माता- पिता का पहचान पत्र, आय - निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक और पासपोर्ट साइज फोटो आदि डॉक्यूमेंट्स होने जरूरी हैं.
अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो बालिका समृध्दि योजना का लाभ पाने के लिए आपको अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर जाना होगा और अगर आप किसी शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो इस योजना के लिए आपको अपने नजदीकी हेल्थ फंक्शनरी पर जाना होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.