यह बैंक दे रहा है सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का मौका, यहां पढ़ें पूरी डिटेल 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 22, 2022, 12:11 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 25 अगस्त को गिरवी संपत्तियों की इलेक्ट्रॉनिक नीलामी यानी ई- ऑक्शन (E-Auction) करने जा रहा है. पीएनबी ई-ऑक्शन (PNB E-Auction) द्वारा दी जाने वाली संपत्तियों में आवास, आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक आदि सभी प्रकार की संपत्तियां शामिल होंगी.

डीएनए हिंदी: क्या आप मौजूदा बाजार दरों से बहुत कम कीमत पर घर खरीदने की योजना बना रहे हैं? तो यह खबर निश्चित रूप से उन घर खरीदारों के लिए है जो किफायती घर की तलाश में हैं. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 25 अगस्त को गिरवी संपत्तियों की इलेक्ट्रॉनिक नीलामी यानी ई- ऑक्शन (E-Auction) करने जा रहा है. पीएनबी ई-ऑक्शन (PNB E-Auction) द्वारा दी जाने वाली संपत्तियों में आवास, आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक आदि सभी प्रकार की संपत्तियां शामिल होंगी. पीएनबी ने ट्वीट किया कि सस्ती आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की आपकी तलाश यहाँ समाप्त हो जाएगी! बोली लगाने के लिए ई-बिक्रे पोर्टल https://ibapi.in for bidding पर लॉग ऑन करें.

 

 

नीलामी के लिए कौन सी संपत्तियां हैं?
सरफेसी अधिनियम के तहत आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की यह नेशनवाइड ऑनलाइन मेगा ई-नीलामी पारदर्शी तरीके से की जा रही है.

कैसे भाग लें?
इच्छुक प्रतिभागियों को ई-बिक्रे पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ibapi.in. पर लॉग इन करना होगा. खरीदार को अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने एमएसटीसी-आईबीएपीआई पोर्टल में लॉगिन करना होगा. पे प्री-बिड ईएमडी लिंक पर क्लिक करें, एनईएफटी विकल्प का चयन करके एक चालान उत्पन्न करें और एनईएफटी भुगतान करने के लिए बैंक जाएं.

Gold Price Today: लगातार 5 दिन से सोने में गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता 

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स 

ए) पैन कार्ड या फॉर्म 16

ख) एड्रेस प्रूफ (पते के प्रमाण के वैध सेट में मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड, राज्य सरकार के एक अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र शामिल हैं)

Nothing Phone 1 Sale: आज से यहां शुरू हो रही है इस धांसू फोन की बिक्री, जानें क्या रहेगी कीमत 

संपत्ति की खरीदने के लिए खरीदार किस कैटेगिरी के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकता है?
संभावित खरीदार किसी भी श्रेणी के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं - व्यक्ति, व्यक्तियों का समूह, फर्म, कंपनी, सहकारी समिति / ट्रस्ट, सरकारी विभाग / पीएसयू, कोई अन्य कानूनी इकाई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.