Bank Holidays in September 2023: सितंबर में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, नोट करें डेट, अभी निपटा लें जरूरी काम

Written By मनीष कुमार | Updated: Aug 27, 2023, 07:04 AM IST

Bank Holidays in September 2023: अगले महीन में त्योहारी मौसम के चलते 16 दिनों तक बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. अगर आपका कोई काम पेंडिंग है तो जल्द से जल्द उसे निपटा लीजिए.

डीएनए हिंदी: देशभर में छुट्टियों का मौसम जल्द ही दस्तक देने वाला है. महीने के अंतिम दिनों से ही भारत में बड़े त्योहारों की शुरुआत हो जाएगी. अगले कुछ महीने कई बड़े त्योहारों से भरे होंगे जो इस महीने से शुरू होकर बचे हुए साल तक जारी रहने वाले हैं. सरकार के कई विभागों से लेकर देश के बैंकों तक में इस त्योहारी सीजन में छुट्टियां रहने वाली हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक अगले महीने देशभर के बैंक कुल 16 दिन बंद रहेंगे. इससे पता चलता है कि हर दूसरे दिन कहीं न कहीं बैंक की छुट्टी रहेगी.

कैसे तय होती हैं बैंक में छुट्टियां?
बैंकों में अवकाश निर्धारित करने के दो तरीके हैं. पहला राष्ट्रीय छुट्टियों के दिनों में, देश भर में बैंक बंद रहते हैं. इसी तरह, देश के सभी बैंक रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इनके अलावा, क्षेत्रीय छुट्टियों के आधार पर बैंक अलग-अलग दिनों और अलग-अलग स्थानों पर बंद रहते हैं. आइए आपको बताते हैं सितंबर में किन दिनों और स्थानों को बैंक की छुट्टियां रहने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: मुसीबत में एयर इंडिया, सुरक्षा ऑडिट में DGCA की टीम ने पाई 13 बड़ी कमियां

सितंबर में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक

दिन बैंक अवकाश इस जगह रहेंगे बंद
3 सितंबर 2023 रविवार पूरे देशभर में
6 सितंबर 2023 श्री कृष्ण जन्माष्टमी भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद और पटना 
7 सितंबर 2023  श्री कृष्ण जन्माष्टमी अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर 
9 सितंबर 2023 दूसरा शनिवार पूरे देशभर में
10 सितंबर 2023 रविवार पूरे देशभर में
17 सितंबर 2023 रविवार पूरे देशभर में
18 सितंबर 2023 विनायक चतुर्थी बेंगलुरु और तेलंगाना
19 सितंबर 2023 गणेश चतुर्थी अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर और पणजी
20 सितंबर 2023  गणेश चतुर्थी और नुआखाई कोच्चि और भुवनेश्वर
22 सितंबर 2023 श्री नारायण गुरु समाधि दिवस कोच्चि, पणजी और तिरुवनंतपुरम
23 सितंबर 2023 चौथा शनिवार  पूरे देशभर में
24 सितंबर 2023 रविवार पूरे देशभर में
25 सितंबर 2023 श्रीमंत शंकरदेव की जयंती गुवाहाटी
27 सितंबर 2023 मिलाद-ए-शरीफ जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम
28 सितंबर 2023 ईद-ए-मिलाद अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नई दिल्ली 
29 सितंबर 2023 मीलाद उन-नबी गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर 

ये भी पढ़ें: आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को दी चेतावनी, जल्द पूरा करें ये काम नहीं तो ITR हो जाएगी इनवैलिड

अगले हफ्ते बदल रहा है महीना
यदि आपका भी बैंक में कोई काम अधूरा रह गया है, तो उसे टालें नहीं-तुरंत निपटा लीजिए. आने वाले हफ्ते में महीना बदल जाएगा और इस महीने के अंत में रक्षा बंधन का त्योहार भी आ रहा है. हालांकि आधुनिक डिजिटल बैंकिंग ने काम को काफी सुविधाजनक बना दिया है. कस्टमर्स बैंक से जुड़ा ज्यादातर काम अब अपने घर बैठे कर लेते हैं पर कुछ महत्वपूर्ण कार्यों के लिए बैंक भी जाना पड़ता है. अगर आपको भी कोई काम बचा हुआ है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लीजिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.