Bundelkhand Expressway Toll पर सफर करने के चुकाने होंगे 600 से 3900 रुपये, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Written By नेहा दुबे | Updated: Jul 15, 2023, 09:27 AM IST


Bundelkhand Expressway Toll Plaza

अगर आप बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे से अब तक फ्री में सफर कर रहे थे तो बता दें अब आपसे टोल वसूला जाएगा.

डीएनए हिंदी: अब आपको उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे पर गाड़ी चलाना महंगा पड़ सकता है. ये एक्सप्रेसवे लगभग 7 जिलों से होकर गुजरता है और इसकी लंबाई 296 किमी है. बताया जा रहा हा कि इस एक्सप्रेसवे पर टोल वसूलने के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) ने एक कंपनी को इसका जिम्मा सौंप दिया है. इस एक्‍सप्रेसवे पर 6 टोल प्लाजा है. इन टोल प्लाजा से आप से 600 से 3900 रुपये तक टोल लिया जा सकता है. हालांकि, इस समय टोल दरों का ऑफिशियल निर्धारण नहीं हुआ है.

बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे पर 6 टोल प्लाजा (Bundelkhand Expressway Toll Plaza) और 7 रैंप प्लाजा तैयार किया गया है. ये एक्सप्रेसवे यूपी के 7 जिलों जैसे इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट से होकर गुजरता है. साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था और इसका उद्घाटन भी प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2022 में किया था. अभी तक किसी कंपनी ने इस एक्‍सप्रेसवे पर टोल टैक्स का टेंडर नहीं लिया था जिस वजह से इस पर गाड़ियां फ्री में यात्रा कर रही थी.

यह भी पढ़ें:  Train Ticket Booking: कुछ ही दिनों में मिल जाएगा कन्फर्म टिकट, बस अपनाएं ये टिप्स

इस एक्सप्रेसवे पर पहली बार 24 जनवरी को टोल टैक्स के लिए टेंडर मांगा गया था. लेकिन 100 करोड़ रुपये का टेंडर होने के कारण  केवल एक ही कंपनी ने टेंडर भरा था. फिर इसके टेंडर को कई बार बदला गया. इसके बाद यूपीडा के 84वीं बोर्ड बैंठक में 3 कंपनियों ने टोल टैक्स कलेक्शन के लिए हिस्सा लिया. इसमें इंद्रदीप कंस्ट्रकशन कंपनी ने सबसे ज्यादा 68.38 करोड़ रुपये का बोली लगाकर इसके टेंडर को खरीद लिया.

अभी यूपीडा ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए टोल दरों (Bundelkhand Expressway Toll Rate) की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. लेकिन बताया जा रहा है कि इस टोल प्लाजा पर पांच केटेगरी में वाहनों से अलग-अलग टोल टैक्स लिया जा सकता है. जैसे कि ट्रक व निर्माण में काम करने वाले भारी मशीनी वाहनों से लगभग 3 हजार रुपये और 7 एक्सल से ज्यादा बड़े वाहनों से करीबन 3900 रुपये, यात्री बसों से लगभग 950 रुपये इसके अलावा कार आदि चार पहिया वाहनों से लगभग 600 रुपये टोल लिया जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.