Chhath Puja 2022: नॉर्थ ईस्ट रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, यहां जानें तारीख और रूट्स

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 26, 2022, 08:49 AM IST

NFR के अनुसार दोनों ट्रेनों में 20 कोच होंगे. इनमें से एक स्पेशल ट्रेन 27 को शाम 7.25 बजे डिब्रूगढ़ से रवाना होगी, 29 अक्टूबर की सुबह गोरखपुर पहुंचेगी.

डीएनए हिंदीः समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से एक अधिकारी ने कहा कि नॉर्थईस्ट फ्रंटीयर सीमांत रेलवे (NFR) ने डिब्रूगढ़-गोरखपुर और न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर मार्गों पर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, ताकि ‘Chhath Puja 2022’ के लिए यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम किया जा सके. एनएफआर के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों ट्रेनों में 20 कोच होंगे. इनमें से एक स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर को शाम 7.25 बजे डिब्रूगढ़ से रवाना होगी और 29 अक्टूबर की सुबह गोरखपुर पहुंचेगी. बदले में, ट्रेन 1 नवंबर को गोरखपुर से 7ः50 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी और अगले दिन 20ः50 बजे असम के डिब्रूगढ़ आएगी. दूसरी स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को शाम 5 बजे गोरखपुर से रवाना होकर अगली सुबह पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 31 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और अगले दिन सुबह गोरखपुर पहुंचेगी. इस बीच, बिहार सरकार ने छठ पूजा समारोह के लिए राज्य में आने वाले लोगों के लिए परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेल मंत्रालय से और स्पेशल ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य के मुख्य सचिव अमीर सुभानी ने मंगलवार को रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और उनसे देश के विभिन्न शहरों से बिहार के लिए और अधिक विशेष ट्रेनें चलाने का आग्रह किया, ताकि भीड़भाड़ को कम किया जा सके. भारतीय रेलवे ने हाल ही में घोषणा की है कि वह यात्रियों की सुविधा के लिए इस साल छठ पूजा तक 211 स्पेशल ट्रेनों के 2,561 फेरे चलाएगा. दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, फिरोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर आदि रेल मार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए स्पेशल ट्रेनों की योजना बनाई गई है.

कहां और कितनी चलेगी स्पेशल ट्रेनें 

  • इसी तरह, पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) ने 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की 128 यात्राओं को अधिसूचित किया है. 
  • पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की 94 यात्राओं को अधिसूचित किया है.
  • पूर्वी रेलवे (ईआर) ने 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की 108 यात्राओं को अधिसूचित किया है. 
  • उत्तर रेलवे (एनई) ने 35 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की 368 यात्राओं को अधिसूचित किया है.
  • उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की 223 यात्राओं को अधिसूचित किया है. 
  • उत्तर पूर्व रेलवे (एनईआर) ने 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की 34 यात्राओं को अधिसूचित किया है. 
  • उत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने 4 स्पेशल जोड़ी ट्रेनों की 64 यात्राओं को अधिसूचित किया है.
  • उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) ने 5 स्पेशल जोड़ी ट्रेनों की 134 यात्राओं को अधिसूचित किया है. 
  • दक्षिण रेलवे (एसआर) ने 22 स्पेशल जोड़ी ट्रेनों की 56 यात्राओं को अधिसूचित किया है. 
  • दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) ने 2 स्पेशल जोड़ी ट्रेनों की 14 यात्राओं को अधिसूचित किया है. 
  • दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने 19 स्पेशल जोड़ी ट्रेनों की 191 यात्राओं को अधिसूचित किया है. 
  • दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) ) ने 22 स्पेशल ट्रेनों की 433 फेरों को अधिसूचित किया है. 
  • पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) ने 6 स्पेशल जोड़ी ट्रेनों की 16 यात्राओं को अधिसूचित किया है. 
  • पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) ने 18 स्पेशल जोड़ी ट्रेनों की 306 यात्राओं को अधिसूचित किया है.

Bhai Dooj 2022: क्या आज या कल कब और कहां बंद रहेंगे बैंक? जानें क्या कहती है आरबीआई की लिस्ट

क्यों मनाया जाता है छठ त्योहार?
छठ पूजा बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सबसे शुभ त्योहारों में से एक है. चार दिनों तक चलने वाला यह उत्सव ‘नहाई खाई’ की रस्म से शुरू होता है और ‘उषा अर्घ्य’ (उगते सूरज की प्रार्थना) के साथ समाप्त होता है. लोग त्योहार के दौरान सूर्य भगवान की पूजा करते हैं, जो इस साल 28-31 अक्टूबर के बीच मनाया जाएगा. यह त्योहार सूर्य भगवान (सूर्य भगवान) को समर्पित है, जिसके बारे में लोग मानते हैं कि यह पृथ्वी पर जीवन का निर्वाह करता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर