Delhi Metro Silver Line: इस नए रूट पर होंगे 14 स्टॉप, यहां देखें स्टेशन के नामों की लिस्ट

नेहा दुबे | Updated:Jun 06, 2023, 01:03 PM IST

Delhi Metro

Delhi Metro की जल्द ही नई सिल्वर लाइन शुरू हो सकती है. अभी इस पर काम शुरू है. बता दें कि यह दिल्ली मेट्रो की लाइन 10 होगी.

डीएनए हिंदी: एयरोसिटी से तुगलकाबाद तक दिल्ली मेट्रो की नई सिल्वर लाइन चरण IV में तीन प्राथमिकता वाले गलियारों में से एक है. अन्य दो जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मार्ग और मजलिस पार्क से मौजपुर हैं.

दिल्ली मेट्रो सिल्वर लाइन (Delhi Metro Silver Line) दिल्ली मेट्रो की लाइन 10 होगी. इसकी लंबाई 23.622 किलोमीटर होगी और इसमें सोर्स और डेस्टिनेशन सहित 15 स्टेशन शामिल होंगे. इनमें से चार एलिवेटेड होंगे जबकि दिल्ली मेट्रो सिल्वर लाइन के बाकी 11 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे.

यह भी पढ़ें:  Odisha Train Accident: IRDAI ने बीमाकर्ताओं को दुर्घटना क्लेम्स को तुरंत सेटल करने का दिया आदेश, यहां जानें पूरी डिटेल

दिल्ली मेट्रो की सिल्वर लाइन में चार इंटरचेंज स्टेशन होंगे. तुगलकाबाद स्टेशन को वायलेट लाइन, छतरपुर में येलो लाइन लिंक, दिल्ली एयरोसिटी (Delhi Aerocity) में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) और साकेत जी-ब्लॉक स्टेशन को निर्माणाधीन ब्राउन लाइन से जोड़ा जाएगा.वसंत कुंज सेक्टर-डी स्टेशन और तुगलकाबाद में डिपो कनेक्शन होंगे.

सिल्वर लाइन वर्तमान में निर्माणाधीन है और मार्ग 2025 तक चालू होने की उम्मीद है. दिल्ली मेट्रो सिल्वर लाइन के स्टेशनों की लिस्ट इस तरह है: दिल्ली एरोसिटी, महिपालपुर, वसंत कुंज सेक्टर-डी, किशनगढ़, छतरपुर, छतरपुर मंदिर, इग्नू, नेब सराय, साकेत जी-ब्लॉक, अंबेडकर नगर, खानपुर, संगम विहार-तिगरी, आनंदमयी मार्ग, तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी, तुगलकाबाद स्टेशन.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Delhi metro silver line Silver Line Delhi Metro services delhi metro delhi metro news