इस हाईवे पर मिलेगी तेज इंटरनेट, ट्रैवेल करना होगा मजेदार

नेहा दुबे | Updated:Nov 11, 2023, 01:59 PM IST

Delhi Mumbai Expressway

NHAI देशभर में 10 हजार किलोमीटर लंबी सड़क को हाईटेक का रूप देने वाली है. इसके लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और हैदराबाद-बेंगलुरु कॉरिडोर को चुना गया है.

डीएनए हिंदी: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) देश में 10,000 किलोमीटर लंबा डिजिटल हाईवे बनाने की योजना बना रहा है. इस हाईवे के नीचे ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाया जाएगा. इससे आसपास के इलाकों में भी इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ेगी.

इस हाईटेक हाईवे को बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 1367 किलोमीटर और हैदराबाद-बेंगलुरु कॉरिडोर पर 512 किलोमीटर रास्ते को चुना गया है. इससे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक व तेलंगाना के दूर-दराज इलाकों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें:  त्यौहार में संभल करें खर्च, वरना Credit Card का बिल भरने में ही निकल जाएगी पूरी सैलरी

इस हाईटेक हाईवे के बनने से ये लाभ होंगे:

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

delhi mumbai expressway speed limit Digital Highway in India internet connectivity on highway digital highway future in india