Dell-HP समेत इन टॉप की कंपनियों को सरकार की स्कीम का मिलेगा फायदा, जानिए पूरा मामला

Written By नेहा दुबे | Updated: Nov 20, 2023, 04:20 PM IST

अश्विनी वैष्णव

PLI Scheme: भारत सरकार ने IT हार्डवेयर के लिए नई उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत 27 कंपनियों जिनमें डेल, एचपी, फॉक्सकॉन, लेनोवो , वीवो, ओप्पो, सैमसंग जैसी कंपनियां शामिल हैं.

डीएनए हिंदी: भारत सरकार ने आईटी हार्डवेयर के लिए नई उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत 27 कंपनियों को मंजूरी दी है. इन कंपनियों में डेल (Dell), एचपी (HP), फॉक्सकॉन (Foxconn), लेनोवो (Lenovo), वीवो (Vivo), ओप्पो (Oppo), सैमसंग (Samsung), एमएसआई (MSI), एसर (Asser) और कई अन्य शामिल हैं.

इन कंपनियों को कुल 3,000 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा. यह प्रोत्साहन उन कंपनियों को दिया जाएगा जो भारत में आईटी हार्डवेयर का उत्पादन करती हैं.

सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना से भारत में आईटी हार्डवेयर का उत्पादन बढ़े और देश में इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा हों.

योजना के प्रमुख बिंदु

योजना के तहत, कंपनियों को उनके द्वारा भारत में उत्पादित आईटी हार्डवेयर की मात्रा के आधार पर प्रोत्साहन दिया जाएगा.
प्रोत्साहन की राशि 4% से 6% तक होगी.
योजना की अवधि 5 साल है.

यह भी पढ़ें:  Car Buying Tips: कब और कैसे लेना चाहिए कार लोन? इस फार्मूला से मिलेगी मदद

योजना का लाभ

इस योजना से भारत में आईटी हार्डवेयर का उत्पादन बढ़ेगा.
इससे देश में इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
इससे भारत को वैश्विक आईटी हार्डवेयर बाजार में प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद मिलेगी.

योजना की आलोचना

कुछ लोगों ने इस योजना की आलोचना करते हुए कहा है कि यह योजना केवल बड़ी कंपनियों को लाभान्वित करेगी. उन्होंने कहा है कि सरकार को छोटे और मध्यम आकार की कंपनियों को भी इस योजना का लाभ देने के लिए प्रोत्साहन देने चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.