खो गया है आपका वोटर आईडी कार्ड तो न लें टेंशन, ऐसे डाउनलोड करें डिजिटल Voter ID

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 15, 2022, 10:37 PM IST

वोटर आईडी कार्ड गुम हो गया है और आपको इसकी जरूरत है तो कुछ स्टेप्स फॉलो कर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. 

डीएनए हिंदी: कभी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण दस्तावेजों में आने वाले वोटर आईडी कार्ड (Voter ID) की जगह अब आधार कार्ड (Aadhar Card) ने ले ली है, लेकिन एक चीज अब भी है कि जिसके लिए वोटर आईडी कार्ड की जरूरत है और वह है मतदान. इसके अलावा राशन कार्ड में भी आईडी कार्ड यानी पहचान पत्र (Identity Card) की जरूरत होती है. अब सालों बाद एक या दो कामों में पहचान पत्र की जरूरत होती है. ऐसे अगर आप अपने पहचान पत्र को रखकर कहीं भूल गए हैं या गुम हो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप इसकी डिजिटल कॉपी मिनटों में डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे आपका रुका हुआ काम हो जाएगा. 

ऐसे डाउनलोड करें Digital Voter ID Card

-अधिकारिक इलेक्शन वेबसाइट पर Click करें
-यहां पर Form6 पर जाएं और Apply online for registration of new voter ID लिखा दिखेगा, यहां क्लिक कर दें. 
-अब न्यू यूजर के रूप में Control करें
-यहां अपना नाम, आयु, लिंग अन्य डिटेल दर्ज कर दें
-इसके आगे पता और मैरिटियल स्टेटस भी अपडेट करें.
-अपने किन्ही भी दो लोगों की जानकारी दर्ज करें, जो आपके सत्यापण की पुष्टी करेंगे. 
-इसके बाद आपको पहचान पत्र के लिए मांगे जाने वाले दस्तावेजों को डाउनलोड कर फॉर्म से अटैच कर दें. 
-अब आपके द्वारा फॉर्म में दर्ज किए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा. 
-इस नंबर का इस्तेमाल आप वोटर आईडी के स्टेटस को चेक करने के लिए कर सकते हैं. 
जब आपका वोटर आईडी अपलोड हो जाएगा. तब आप इसे डाउनलोड कर कॉपी निकाल सकते हैं. 

ऐसे डाउनलोड करें पहचान पत्र की पीडीएफ

-इसके सबसे पहले voterportal.eci.gov.in पर जाए. यहां लॉगइन करें.
-अब EPIC नंबर या फार्म रेफरेंस नंबर डालें.
-अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इसे एंटर कर दें.
-यहां आपको कई विकल्प दिखेंगे, इनमें Download E-Epic भी होगा, इस पर क्लिक करें.
-अब आाका डिजिटल वोटर आईडी कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा. 

ऐसे​​ निकाले डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड

-डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड निकालने के लिए https://www.nvsp.in/ पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करें. इसके बाद सभी -डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर लें. अब वोटरआई कार्ड गुम होने की एफआईआर कॉपी, एड्रेस और पहचान पत्र कॉपी अटैच कर दें. -अब फॉर्म को स्थानीय निर्वायन अधिकारी के पास जमा कर दें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

duplicate voter id card download how to download voter id card Utility news duplicate voter id card kaise banaye how to download voter id card online