Domino’s ने लॉन्च किया भारत में सबसे सस्ता पिज्जा, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग

नेहा दुबे | Updated:Jul 22, 2023, 10:24 AM IST

Domino's Cheapest Pizza

अगर आप महंगाई (Inflation) के चलते शौकिये खाने का स्वाद भूल चुके हैं या कतरा रहे हैं तो बता दें कि Domino's ने अब इसी को देखते हुए मार्केट में अपना सबसे सस्ता पिज्जा उतारा है.

डीएनए हिंदी: आज के दौर में बढ़ती महंगाई (Food Inflation) के चलते लोग जहां ठीक से सब्जियां नहीं खरीद पा रहे ऐसे में शौकिया खाना कैसे खा सकते हैं. इसी को देखते हुए दुनिया की सबसे बड़ी पिज्जा कंपनी डोमिनोज (Domino’s) ने अपने ग्राहकों के लिए अब तक का सबसे सस्ता पिज्जा उपलब्ध कराया है. डोमिनोज के सबसे सस्ते पिज्जा का मूल्य मात्र 49 रुपये है. भारत के फ्रेंचाइजी कंपनी के सीईओ के मुताबिक, बढ़ती महंगाई के चलते डोमिनोज के मुनाफे में भी काफी कमी आई है. बता दें कि भारत अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा डोमिनोज का बाजार है.

49 रुपये वाले पिज्जा का साइज कितना है 

बता दें कि भारत में मिलने वाले सबसे सस्ता डोमिनोज के पिज्जा का साइज लगभग 7 इंच  है. डोमिनोज फ्रेंचाइजी के सीईओ ने बताया कि ग्राहकों को स्टोर पर पिज्जा मात्र 49 रुपये में मिल जाएगा. बढ़ती महंगाई के चलते ग्राहकों के फास्ट फूड के शौक में कमी देखने को मिली है. जिसे देखकर डोमिनोज ने अपने ग्राहकों को कम से कम कीमत पर पिज्जा उपलब्ध कराने का निश्चय किया है. वहीं अगर चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई की बात करें तो यहां पर सबसे सस्ते डोमिनोज पिज्जा की कीमत 3.80 डॉलर है. इसके अलावा सैनफ्रांसिस्कों में डोमिनोज का सबसे सस्ता पिज्जा 12 डॉलर का मिलता है.

यह भी पढ़ें:  अब UPI की तरह YONO से पेमेंट के लिए ग्राहक कर सकेंगे इस्तेमाल, जानिए कैसे?

बाजार में खुद को हमेशा बनाए रखना चाहती हैं कंपनियां

न्यबज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि डोमिनोज, पिज्जा हट और बर्गर किंग आदि फास्ट फूड ब्रांड्स ने महंगाई के कारण अपने ग्राहकों में कमी को देखते हुए अपनी रणनीति में कुछ बदलाव करने की जरूरत महसूस की है. ये कंपनियां किसी भी हालत में अपने मार्केट को ग्राहकों के बीच बनाए रखना चाहती हैं. बता दें कि भारत जैसे विकासशील देश में जहां फास्ट फूड समोसे की कीमत मात्र 10 रुपये है. वहां इन कंपनियों को अपने बाजार को बनाए रखना भी बड़े चैलेंज का काम है. भारत में खेत्रपाल के जुबिलेंट फूडवर्क्स डोमिनोज के 1816 आउटलेट चलाते है. उनका कहना है कि वो हर सप्ताह के सोमवार को अपने कर्मचारियों की एक बैठक बुलाते हैं. जिसमें वो डोमिनोज के कॉस्ट मैनेजमेंट और महंगाई के बीच खुद का संतुलन बनाए रखने के लिए नए-नए तरीकों पर विचार करते हैं

बाकी कंपनियां भी हैं सस्ते फास्ट फूड लाने की होड़ में 

पिज्जा हट के मैनेजिंग डायरेक्टर मेरिल परेरा के मुताबिक, पिज्जा हट (Pizza Hut) भी ऐसे प्रोडक्ट्स बाजार में लाना चाहती है जिससे कि भारत के ग्राहक सस्ते से सस्ते कीमत पर उसका लाभ उठा सकें. अपने इसी बात को कायम रखने के लिए पिज्जा हट ने भी पिछले साल 2022 में 79 रुपये की पिज्जा की शुरुआत की थी. इसके अलावा मैकडॉनल्ड्स (Mcdonalds) ने भी पिछले महीने जून में अपने मील को आधी कीमत पर लॉन्च किया है.

बढ़ती महंगाई के चलते फास्ट फूड खाने से बच रहे हैं लोग

कुछ आंकड़ों के मुताबिक, पिछले कुछ सालों से लोगों के इनकम और लाइफस्टाइल में थोड़ा सुधार देखने को मिला था. तब लोगों ने अपने खर्च को थोड़ा बढ़ा दिया था. लेकिन फिर से महंगाई बढ़ने के साथ लोगों ने फास्ट फूड जैसे खानों पर खर्च करना कम कर दिया है. इससे देश में डोमिनोज और पिज्जा हट जैसी बड़ी कंपनियों पर इसका बुरा असर पड़ा है और ये साल तो उनके लिए बहुत बेकार साबित होने वाला है. इसके बाद भी इसमें सुधार के कोई आसार नजर नहीं आ रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Food Inflation Dominos Dominos Pizza Veg Pizza Dominos