ED की हीरो मोटोकॉर्प के Pawan Munjal पर गिरी गाज, 24.95 करोड़ रुपये की संपत्ति होगी कुर्क

Written By नेहा दुबे | Updated: Nov 10, 2023, 03:27 PM IST

Pawan Munjal

प्रवर्तन निदेशालय ने हीरो मोटोकॉर्प के पवन कांत मुंजाल की 24.95 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की घोषणा कर दी है.

डीएनए हिंदी: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल (Pawan Munjal) के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के तहत उनकी 24.95 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली स्थित मुंजाल की तीन अचल संपत्तियों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अस्थायी रूप से कुर्क किया गया है.

बयान के मुताबिक, मुंजाल हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के सीएमडी (चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक) और चेयरमैन हैं तथा उनकी कुल संपत्ति 24.95 करोड़ रुपये के करीब है. ईडी ने अगस्त में मुंजाल और उनकी कंपनियों के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज करने के बाद छापेमारी की थी.

यह मामला राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के आरोप पत्र का संज्ञान लेने के बाद दायर किया गया था, जिसमें उन पर भारत से अवैध रूप से विदेशी मुद्रा ले जाने का आरोप लगाया गया था. ईडी ने कहा, ‘‘अभियोजन पक्ष की ओर से दायर शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 54 करोड़ रुपये के बराबर की विदेशी मुद्रा को भारत से अवैध रूप से बाहर ले जाया गया था.’’ 

यह भी पढ़ें:  Health Insurance Policy: इंश्‍योरेंस पॉलिसी लेते वक्‍त इन 5 बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होगी परेशानी

मुंजाल के स्वामित्व वाली तीन संपत्तियों को कुर्क किया है. इनमें दिल्ली में एक अपार्टमेंट, एक आवासीय भूखंड और एक व्यावसायिक भूखंड शामिल हैं. ईडी ने कहा कि यह कार्रवाई मुंजाल के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई है. जांच में यह पाया गया है कि मुंजाल ने अवैध तरीके से धन अर्जित किया था और उसे विदेशों में भेजा था.

ईडी ने कहा कि कुर्क की गई संपत्ति की बिक्री से प्राप्त धन को जांच में शामिल अपराधों के लिए उपयोग किए गए धन को बरामद करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

ईडी ने कहा कि वह इस मामले की जांच जारी रखेगी और मुंजाल और अन्य आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.

पवन कांत मुंजाल हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं. वह कंपनी के संस्थापक ओमप्रकाश मुंजाल के बेटे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.