Eid-Al-Adha 2023: 29 जून को बकरीद पर इन शहरों में बैंक बंद रहेंगे, यहां देखें पूरी लिस्ट

Written By नेहा दुबे | Updated: Jun 24, 2023, 03:13 PM IST

Eid-Al-Adha 2023

29 जून 2023 को ईद अल-अधा के मौके पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. आइए यहां पूरी लिस्ट जानते हैं.

डीएनए हिंदी: बकरीद या ईद अल-अधा के लिए, मंगलवार, 29 जून, 2023 को भारत के विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. ईद उल-अधा (जिसे बकरा ईद, बकरीद, बखरीद, ईद अल-अधा, ईद कुर्बान, कुर्बान बयारमी के नाम से भी जाना जाता है) दुनिया भर में मुसलमानों द्वारा मनाया जाने वाला एक धार्मिक त्योहार है जो पैगंबर इब्राहिम (अब्राहम) की ईश्वर की आज्ञाकारिता के रूप में अपने बेटे की बलि देने की इच्छा की याद दिलाता है.

वहीं इस दिन बेलापुर, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चि, मुंबई, नागपुर और तिरुवनंतपुरम में बकरीद पर बैंक खुले रहेंगे. ग्राहक इन शहरों में मानक बैंकिंग सेवाओं की उम्मीद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Small Business Idea: इस चीज की करें खेती, किसानों की होगी मोटी कमाई

निम्नलिखित बैंक 29 जून को बंद रहेंगे: अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद - आंध्र प्रदेश, हैदराबाद - तेलंगाना, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पटना, पणजी, शिलांग, रांची, शिमला और श्रीनगर. नतीजतन, बकरीद पर इन शहरों में कोई भी बैंकिंग कार्य करना संभव नहीं होगा.

विशेष रूप से, आरबीआई द्वारा बैंक छुट्टियों को तीन श्रेणियों के तहत बनाया गया है, जिसमें बैंकों के खातों को बंद करना और नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट और रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट के तहत छुट्टियां शामिल हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.