Gold Price Today: भारत में सस्ता हुआ सोना, जानें आपके शहर में क्या है दाम

Written By मनीष कुमार | Updated: Aug 01, 2023, 02:08 PM IST

Gold Price Today: 1 अगस्त 2023 को कई सारे शहरों में सोने के दामों में कमी आइए है. आइए जानते हैं क्या है

 डीएनए हिंदी: जुलाई के खत्म होने के साथ ही आज पहली अगस्त को देश के कई शहरों में गोल्ड की कीमतों (Gold Price Today) में हल्की गिरावट आई है. भारत में आज यानी  अगस्त को 10 ग्राम सोने की कीमत कई शहरों में 60,000 रुपये के आसपास चल रही है. वहीं एक तौला (10 ग्राम) 24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो यह 60,570 रुपये के करीब है. इतना ही नहीं 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 55,400 रुपये के आस-पास है. वहीं आज मार्केट में चांदी के भाव की बात करें तो यह 78,000 रुपये किलोग्राम है. लगातार सोने के दामों के उतार-चढ़ाव के बीच आइए जानते हैं आपके शहर में आज गोल्ड की कीमत कितनी है.


चेन्नई में सोने की कीमत
चेन्नई में 10 ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत 55,700 रुपये है. वहीं तमिलनाडु की राजधानी में 24 कैरेट सोने की खुदरा कीमत 60,760 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
 

नोएडा सोने की कीमत
यूपी के नोएडा में 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का प्राइज 55,550 रुपये है. वहीं 24 कैरेट के लिए कस्टमर्स को 60,570 रुपये प्रति 10 ग्राम देने पड़ेंगे.

आगरा में सोने की नई कीमत
ताज के शहर आगरा की बात करें तो यहां 22 कैरेट सोने की कीमत 55,500 रुपये प्रति/10 ग्राम और 24 कैरेट के लिए 60,460 रुपये/10 ग्राम है.

बिहार के पटना शहर में सोने की कीमत
नीतिश कुमार की सरकार में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 55,450 रुपये/ 10 ग्राम  और 24 कैरेट के लिए 60,490 रुपये /10 ग्राम रही.

ये भी पढ़ें: ज्यादा रिटर्न के लिए कहां करें निवेश, गोल्ड या फिर शेयर मार्केट?

आइए जानते हैं देश के बाकी राज्यों में सोने की कीमतें

शहर  10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत   10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 
दिल्ली 55,550 रुपये   60,570 रुपये  
मुंबई 55,400 रुपये  60,440 रुपये  
कोलकाता 55,400 रुपये  60,440 रुपये  
लखनऊ  55,550 रुपये  60,570 रुपये  
बेंगलुरु 55,400 रुपये  60,440 रुपये  
जयपुर 55,550 रुपये  60,570 रुपये  
पटना 55,450 रुपये  60,490 रुपये  
भुवनेश्वर 55,400 रुपये  60,440 रुपये  
हैदराबाद  55,400 रुपये  60,440 रुपये  


इन कारणों से घटते-बढ़ते हैं सोने के दाम

सोने की डिमांड और सप्लाई : गोल्ड की कीमत काफी हद तक बाजार में सोने की डिमांड और सप्लाई से तय होती है. सोने की डिमांड बढ़ेगी तो रेट भी बढ़ेगा. इसके विपरीत, अगर सोने की सप्लाई मार्केट में ज्यादा हो जाती है तो दाम अपने आप कम होना शुरू हो जाते हैं.

वैश्विक आर्थिक स्थितियां: सोने की कीमत कई बार वैश्विक आर्थिक स्थितियों (Global economic conditions) से भी प्रभावित होती है. उदाहरण के लिए, यदि ग्लोबल इकोनॉमी का हाल खस्ता चल रहा है तो निवेशक अक्सर सोने में इन्वेस्टमेंट करने लग जाते हैं जिस कारण कभी-कभी सोने की कीमतें बढ़ जाती हैं.

राजनीतिक उथल-पुथल: राजनीतिक अस्थिरता (Political Instability) का भी सोने के भाव पर असर पड़ सकता है. उदाहरण के लिए, यदि किसी प्रमुख देश में कोई राजनीतिक संकट मंडरा रहा है तो निवेशक अनिश्चितता से बचाव के लिए सोना खरीद सकते हैं, जिससे सोने की कीमत बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें: LPG गैस से बासमती चावल तक, 1 अगस्त से बदले ये 6 नियम, जानें घर के खर्च पर कितना पड़ेगा असर  

सोने की घटती-बढ़ती कीमतों के लिए अन्य कारण
इसके अलावा सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के लिए कई अन्य कारण भी शामिल होते हैं. जिसमें वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत, भारतीय रुपये की स्थिति  गोल्ड ज्वेलरी को बनाने में आने वाली लेबर कोस्ट, सोने पर लगने वाला टैक्स जैसे तत्व शामिल है. इसके अलावा भारत में शादी और फेस्टिव सीजन के कारण भी सोने की कीमतों में काफी ज्यादा बदलाव आता है
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.