डीएनए हिंदी: दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में आज सोने की कीमतों (Today's Gold Rate) में बढ़ोतरी देखने को मिली. दिल्ली में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने के भाव में 350 रुपये की बढ़त के साथ यह 52,850 रुपये हो गया. वहीं 24 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Price) में 350 रुपये की बढ़ोतरी के साथ यह 57,650 रुपये हो गया है. चेन्नई में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 320 रुपये की बढ़त के बाद यह 53,550 रुपये है और 24 कैरेट के सोने की दर में 350 रुपये की बढ़त के बाद यह 58,420 रुपये है.
कोलकाता में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का रेट 52,700 रुपये है. वहीं 24 कैरेट के 10 ग्राम की दर 57,490 रुपये है. मुंबई में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 52,700 रुपये और 24 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56,490 है.
चांदी का रेट
चांदी के रेट 70 हजार के पार पहुंच गया है. कोलकाता और मुंबई में चांदी 72,500 प्रति किलो है. वहीं चेन्नई में यह 74,000 प्रति किलो है.
बता दें कि आये दिन सोने चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव जारी है. सर्राफा बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने की दर में उतार-चढ़ाव के कई कारण हैं, जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में मुद्रा की कीमतों में बदलाव, मुद्रास्फीति, केंद्रीय बैंकों में सोने के भंडार, उनकी ब्याज दरें, ज्वेलरी मार्केट, ट्रेड वार्स और कई अन्य वजह सोने की दर को प्रभावित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Petrol-Diesel Price Today: क्या है आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल का दाम, एक क्लिक में देखें रेट लिस्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.