Gold Price Latest Rate: सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, जानें आज का रेट

Written By नेहा दुबे | Updated: Dec 29, 2022, 01:24 PM IST

Gold Price

Gold Price Today: वैश्विक मंदी के बाद भी सोने और चांदी के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आज सोने के दाम में 200 रुपये की बढ़त हुई है.

डीएनए हिंदी: आज सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में (Sone Chandi ka Bhav)  उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. इस गिरावट के बाद 22 कैरट प्रति 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 50,300 रुपये हो गया है. बीते दिन यानी कि बुधवार को 22 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 50,100 रुपये था. यानी आज 200 रुपये की बढ़त हुई है. वहीं आज 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 54,860 रुपये है. बुधवार को 24 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 54,630 रुपये थी. आज इसके भाव में 230 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है.

लखनऊ में 22 कैरट गोल्ड की कीमत 50,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है . वहीं 24 कैरट गोल्ड की कीमत (Gold Price Today) 54,860 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी 72,300 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. मालूम हो कि ये सोने कि दरें सांकेतिक हैं इसमें GST, TCS और इसके अलावा अन्य शुल्क नहीं जोड़े गए हैं. जब भी आप सोना या चांदी खरीदते हैं तो उसपर शुल्क जोड़ने के बाद कीमत थोड़ी और बढ़ जाती है.

सोने की शुद्धता की पहचान

सोने की शुद्धता के लिए ISO (Indian Standard Organization) ने हॉल मार्क दिया है. बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.

22 कैरट और 24 कैरेट में क्या अंतर होता है?

24 कैरट गोल्ड 99.9 पूरी तरह शुद्ध होता है और 22 कैरट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरट गोल्ड में अन्य धातु भी मिश्रित है. इसके लिए 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:  Inflation: 2023 में आएगी वैश्विक मंदी, जानिए आपकी जिंदगी पर क्या पड़ेगा असर?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.