डीएनए हिंदी: सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों (Gold Price Today) में लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद बुधवार यानी 29 मार्च 2023 को तेजी देखने को मिल रही है. भारत में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) कल के 54,200 रुपये के मुकाबले 54,700 रुपये है और 24 कैरेट सोने की इतनी ही कीमत आज 59,670 रुपये है, जो कल 59,450 रुपये थी.
यहां हम कुछ शहरों में मिल रहे सोने की कीमतों की जानकारी दे रहे हैं. इन कीमतों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. ध्यान रहे जब भी आप मार्केट में सोना खरीदते हैं तो इसपर TDS, GST और लगाए गए अन्य टैक्स शामिल होते हैं. यहां दिए गए लिस्ट में पूरे भारत के विभिन्न शहरों में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने और 24 कैरेट सोने के प्रति दिन सोने की कीमतों की है.
इन शहरों में ये हैं गोल्ड रेट
शहर 22 कैरट गोल्ड रेट 24 कैरट गोल्ड रेट
चेन्नई 55,450 रुपये 60,490 रुपये
मुंबई 54,700 रुपये 59,670 रुपये
दिल्ली 54,850 रुपये 59,820 रुपये
कोलकाता 54,700 रुपये 59,670 रुपये
बैंगलोर 54,750 रुपये 59,720 रुपये
हैदराबाद 54,700 रुपये 59,670 रुपये
सूरत 54,750 रुपये 59,720 रुपये
पुणे 54,700 रुपये 59,720 रुपये
विशाखापत्तनम 54,700 रुपये 59,670 रुपये
अहमदाबाद 54,750 रुपये 59,720 रुपये
लखनऊ 54,850 रुपये 59,820 रुपये
नासिक 54,730 रुपये 59,700 रुपये
स्थानीय कीमतें यहां दर्शाई गई कीमतों से भिन्न हो सकती हैं. यहां लिस्टेड सभी रेट बिना टीडीएस, जीएसटी और लगाए गए अन्य करों के दिखाए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
SBI और HDFC बैंक की ये स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स 31 मार्च से हो जाएंगी बंद, जानें यहां
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.