डीएनए हिंदी: सर्राफा बाजार में बुधवार, 19 अप्रैल 2023 को सोने की कीमतों (Gold Price Today) में उछाल देखने को मिला. इस दौरान गुडरिटर्न पर मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में आज 22 कैरेट के दस ग्राम सोने की कीमत 56,050 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 61,150 रुपये है. आइए जानते हैं देश के अन्य प्रमुख शहरों में गोल्ड की क्या कीमत है?
इन शहरों में ये हैं गोल्ड रेट
शहर 22 कैरट गोल्ड रेट 24 कैरट गोल्ड रेट
चेन्नई 56,650 रुपये 61,800 रुपये
मुंबई 56,050 रुपये 61,150 रुपये
दिल्ली 56,200 रुपये 61,310 रुपये
कोलकाता 56,050 रुपये 61,150 रुपये
बैंगलोर 56,100 रुपये 61,200 रुपये
हैदराबाद 56,050 रुपये 61,150 रुपये
सूरत 56,100 रुपये 61,200 रुपये
पुणे 56,050 रुपये 61,150 रुपये
विशाखापत्तनम 56,050 रुपये 61,150 रुपये
अहमदाबाद 56,100 रुपये 61,200 रुपये
लखनऊ 56,200 रुपये 61,310 रुपये
नासिक 56,080 रुपये 61,180 रुपये
स्थानीय कीमतें यहां दर्शाई गई कीमतों से भिन्न हो सकती हैं. यहां लिस्टेड सभी रेट बिना टीडीएस, जीएसटी और लगाए गए अन्य करों के दिखाए गए हैं.
यह भी पढ़ें:
Windfall Tax : कच्चे तेल पर लगा 6,400 रुपये प्रति टन विंडफॉल टैक्स, डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी खत्म
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.