जिनके पास है सोना उनके आने वाले हैं 'अच्छे दिन', जानें कैसे हो जाएंगे मालामाल

Written By नेहा दुबे | Updated: Oct 11, 2023, 02:01 PM IST

Gold Price Today

Gold Price में आने वाले त्योहारी सीजन में तेजी देखने को मिल सकती है. इसकी कीमतों को तीन 'F' प्रभावित करेंगे. आइये जानते हैं ये ट्रिपल 'एफ' क्या है?

डीएनए हिंदी: पितृपक्ष जल्द ही खत्म होने वाला है. इसके बाद दिवाली तक लगातार त्यौहार का सीजन देखने को मिलेगा जिस दौरान घर को सजाने कि चीजों से लेकर गोल्ड तक के कीमत (Gold Price) में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. दरअसल आने वाले कुछ दिनों में गोल्ड में डिमांड बढ़ने की वजह से इसमें तेजी देखने को मिलेगी. हाल के समय में गोल्ड की कीमतों को तीन 'F' सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं. ये ट्रिपल ‘F’ गोल्ड निवेशकों की नैया पार लगाएगा. ट्रिपल ‘F’ का मतलब है फॉरेन इन्फ्लेशन, फॉरेन फंडिंग और फॉरेन डिमांड. इन तीनों कारकों के कारण सोने की कीमतें बढ़ने की उम्मीद है.

फॉरेन इन्फ्लेशन

दुनियाभर में महंगाई बढ़ रही है. अमेरिका में महंगाई दर 8.6% है, जो 40 साल में सबसे अधिक है. यूरोप में भी महंगाई दर बढ़ रही है. महंगाई से निपटने के लिए केंद्रीय बैंक ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं. ब्याज दरों में वृद्धि से सोने की मांग बढ़ती है.

फॉरेन फंडिंग

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण दुनियाभर में निवेशकों का विश्वास कम हो गया है. इस वजह से निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं. सोना एक सुरक्षित निवेश माना जाता है. इसलिए, विदेशी निवेशकों की ओर से सोने की मांग बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें:  SBI से लेकर HDFC तक ये बैंक Fixed Deposit पर दे रहे बेहतर ब्याज दर, यहां जानें पूरी लिस्ट

फॉरेन डिमांड

चीन में त्योहारों के मौसम में सोने की मांग बढ़ती है. धनतेरस भी एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिस पर भारत में सोने की बिक्री बढ़ती है. इन दोनों कारणों से भारत में सोने की मांग बढ़ सकती है.

इन सभी कारकों के कारण सोने की कीमतें बढ़ने की उम्मीद है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि धनतेरस पर सोना 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.

निवेशकों के लिए सुझाव

ट्रिपल ‘F’ के कारण सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इसलिए, निवेशकों को सोने में निवेश करने का यह एक अच्छा मौका है. निवेशकों को सोने को एक लंबी अवधि के निवेश के रूप में देखना चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर