डीएनए हिंदी: सोने-चांदी के भाव में कुछ दिनों में काफी तेजी देखी गई. लेकिन वृहस्पतिवार को दिल्ली में सोने के भाव (Gold-Silver Price) में 150 रुपये की गिरावट देखी गई. जिसके बाद 24 कैरट प्रति 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 60,100 रुपये पहुंच गया. बता दें कि यह गिरावट अंतराष्ट्रीय बाजार में भाव में मंदी होने की वजह से घरेलू सर्राफा बाजार में यह गिरावट आई है. बुधवार को सोना 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें:
इस स्कीम में 1000 रुपये के निवेश से महिलाएं बना सकती हैं लाखों का फंड, यहां जानें सबकुछ
वहीं चांदी में 1,700 रुपये की गिरावट के बाद चांदी प्रति किलोग्राम 75,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. बता दें कि अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी दोनों में ही गिरावट दर्ज की गई है. सोने का भाव गिरकर 1,935 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 23.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.