डीएनए हिंदी: सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी है. सर्राफा बाजार के कारोबारियों में मायूसी नजर आ रही है. आज 10 ग्राम सोने के भाव में 277 रुपये की गिरावट देखने को मिली. हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को 24 कैरट सोने का भाव 60,110 रुपये पर बना हुआ है. वहीं चांदी के भाव में 362 रुपये की गिरावट के बाद यह 71,350 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
बुधवार को इतने पर बंद हुआ था सोना
बुधवार को गोल्ड का भाव 60,390 रुपये पर बंद हुआ था जिसमें आज 277 रुपये की गिरावट के साथ यह 60,113 रुपये पर चल रहा है.वहीं 22 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 253 रुपये की गिरावट के साथ यह 55,064 रुपये चल रहा है.
यह भी पढ़ें:
Elon Musk फिर से बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, एक दिन में बढ़ी इतनी संपत्ति
क्या चल रहा IBJA पर सोने-चांदी की कीमत?
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 60,113 रुपये चल रहा है. वहीं 23 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 59,872 रुपये, 22 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 55,064 रुपये, 18 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 45,085 और 14 कैरट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 35,166 रुपये चल रहा है. वहीं एक किलो सोने की कीमत 71,350 रुपये चल रहा है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस साल सोना 64 हजार रुपये के पार पहुंच सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.