क्या बंद हो जाएंगे Gmail और गूगल फोटो अकाउंट? Google ने क्यों लिया ये फैसला

Written By नेहा दुबे | Updated: May 18, 2023, 10:38 AM IST

Gmail 

Google अब जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट बंद करने जा रहा है. जानिए किन यूजर्स पर गिरेगी ये गाज?

डीएनए हिंदी: आज के समय में लगभग हर किसी के पास Gmail या फिर गूगल फोटो अकाउंट है. अगर आपका भी गूगल अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल गूगल ने दिसंबर 2022 की शुरुआत से जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट बंद करना  शुरू कर दिया है. बता दें कि लाखों की संख्या में यह अकाउंट बंद किए जाएंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि यह कौन से जीमेल और गूगल फोटो अकाउंट हैं जिन्हें बंद किया जा रहा है. दरअसल जो अकाउंट एक या दो साल से बंद हैं उन्हें गूगल बंद करेगा.

क्यों बंद किया जा रहा है गूगल फोटो या जीमेल अकाउंट?

गूगल ने बताया कि जो जीमेल या गूगल फोटो अकाउंट एक या दो साल से बंद पड़े हैं उन सभी अकाउंट्स को बंद किया जा रहा है. गूगल इन सभी अकाउंट्स को सुरक्षा और जोखिम से बचाने के लिए बंद कर रहा है. बता दें कि यह नियम कारोबारी और स्कूलों के अकाउंट पर भी लागू होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.