Holi Special Trains: होली पर घर जाने की अब नो टेंशन, यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने चलाई 12 स्पेशल ट्रेनें

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 24, 2023, 07:14 PM IST

Indian Railways Holi Special Trains 

Indian Railways ने होली के मद्देनजर इस बार बिहार और मध्य प्रदेश के रूट में स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है.

डीएनए हिंदी: होली पर घर जाने वालों का एक रेला देश के रेलवे स्टेशनों पर दिखने लगा है. हर साल इस सीजन में लोगों को ट्रेन से सफर करने में परेशानी होती है. लोगों को टिकट और कन्फर्म सीट के लिए अनेकों जद्दोजहद करनी पड़ती है. इसके बावजूद उन्हें ट्रेन का टिकट नहीं मिलता है. त्योहार पर घर जाने वाले लोगों की इस समस्या को सुलझाने के लिए भारतीय रेलवे ने इस बार केवल मध्य प्रदेश और बिहार के रूट के लिए 12 स्पेशल ट्रेने चलाने का ऐलान किया है. इससे त्योहार में घर जाने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या नही आएगी. 

होली (Holi Special Trains) में घर जाने वाले यात्रियों को लेकर रेलवे ने कुछ खास ट्रेनों की का ऐलान किया है. इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को रेलवे ने ध्यान में रखा है. इसके चलते ही रेलवे ने इस बार कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की बात कही है. इसके चलते ही बिहार और मध्य प्रदेश रूट के लिए भी 6 जोड़ी ट्रेने चलाने का ऐलान किया गया है

कंगाल पाकिस्तान ने तोड़ा Rohit Sharma का सबसे बड़ा रिकॉर्ड? सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

ये हैं स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया विमान हादसा: फ्लाइट का रनवे पर टायर फटा, 173 यात्री लेकर काठमांडू से आ रही थी दिल्ली

IRCTC के जरिए कराए बुकिंग

गौरतलब है कि अगर आप भी होली पर घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और कंफर्म टिकट का इंतजार कर रहे हैं तो इन ट्रेनों में आप बुकिंग करा सकते हैं. रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग ओपेन कर दी है. आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट IRCTC के जरिए ट्रेन की टिकट बुकिंग से लेकर रूट समय आदि की सारी जानकारी ले सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Holi Special Train indian railways IRCTC