डीएनए हिंदी: भारत में अप्रैल से जून के बीच में लगभग 8 मेट्रो शहरों में घरों की बिक्री का प्रतिशत बढ़ा है. आपको बता दें की घरों की सालाना बिक्री करीब 8 फीसदी से ज्यादा है. बताया जा रहा है कि इस समय अंतराल के दौरान 80,250 घरों की बिक्री हुई. घरों की ज्यादातर डिमांड मुंबई और पुणे में थी. आवासीय ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर ने एक लिस्ट जारी कर ये बताया कि 28 जून 2023 को टॉप 8 मेट्रों शहरों में अप्रैल से जून तक कितने घरों की बिक्री हुई है. बात करें 2022 में बिकने वाले घरों की तो उस समय लगभग 74,320 घर बिके थे.
जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023 के पहले 3 महीनें में 3 मेट्रों शहरों में मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में घरों की बिक्री की संख्या ज्यादा हुई थी. वहीं, 5 मेट्रों शहरों दिल्ली- NCR, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता की बात करें तो यहां घरों की बिक्री कम हुई है.
यह भी पढ़ें:
2022-23 में 14% बढ़ी शराब की बिक्री, कौन सी दारू सबसे ज्यादा बिकी?
REA इंडिया के ग्रुप CFO विकास वधावन के रिपोर्ट के मुताबिक, भारत इस समय टॉप 8 रेसिडेंशियल मार्केट में बहुत तेजी से ग्रोथ कर रहा है. बताया जा रहा है कि रिजर्व बैंक के मुख्य ब्याज दरों में बढ़ोतरी ना होने के वजह से ही घरों की मांग में पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिल रहा है. प्रॉपटाइगर, हाउसिंग डॉट कॉम और मकान डॉट कॉम का मालिकाना हक इस समय REA इंडिया के पास ही हैं.
मालूम हो कि अप्रैल से जून तक अहमदाबाद में लगभग 17 फीसदी घरों की बिक्री हुई हैं. यानी पिछले साल 2022 में यहां 7240 घर बिके थे जो इस समय बढ़कर 8450 यूनिट हो गया है. मुंबई जैसे मेट्रों शहर में पिछले साल 2022 में 26,160 घर बिके थे जो इस समय बढ़कर 30,260 यूनिट हो गए हैं. वहीं, पुणे की बात करें तो यहां अप्रैल से जून तक 37 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 18,850 यूनिट घरों की बिक्री हुई. जो कि पिछले साल सिर्फ 13,720 थी.
इसके अलावा, कुछ बड़े शहरों में घरों की बिक्री कम भी हुई है. इसमें बेंगलुरु में घरों की बिक्री 19 फीसदी यानी 8,350 से घटकर 6,790 यूनिट हो गया है. चेन्नई में घरों की बिक्री 5 फीसदी यानी 3,210 से घटकर 3,050 यूनिट रह गया है. दिल्ली- NCR में तो पिछले एक साल में 4,510 से 3,230 यानी 28 फीसदी घरों की बिक्री में कमी आई है. साथ ही हैदराबाद में 3 फीसदी की कमी देखने को मिली है और कोलकाता में 40 फीसदी तक घरों की मांग में गिरावट हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.