डीएनए हिंदी: इस डिजिटलीकरण के दौर में लगभग सभी को एटीएम कार्ड (ATM Card) के बारे में पता ही होगा. एटीएम कार्ड ने बैंकिंग प्रक्रिया को बहुत ही आसान बना दिया है. एटीएम कार्ड का इस्तेमाल आप सिर्फ कैश निकालने और जमा करने के लिए ही नहीं करते. बल्कि इसका इस्तेमाल आप डिजिटल ट्रांजेक्शन में भी करते हैं. अगर आप अपने फोन में नेट बैंकिंग शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको एटीएम कार्ड की जरूरत होगी ही. इसके अलावा अगर आपके पास कैश नहीं है तो आप एटीएम के द्वारा भी लेन- देन कर सकते हैं.
आपने देखा होगा कि एटीएम कार्ड पर 16 अंक का नंबर प्रिंट होता है. इस नंबर का इस्तेमाल आप ऑनलाइन पेमेंट या यूपीआई पेमेंट के दौरान करते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि एटीएम कार्ड के इस 16 नंबरों का क्या मतलब होता है. आपको बता दें कि इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. इस नंबर से आप बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियों का पता लगा सकते हैं. आइए जानते है कैसे?
यह भी पढ़ें:
नई TCS दरें अक्टूबर 2023 के बाद हो सकता है लागू, यहां चेक करें डिटेल
आपको बता दें कि इन 16 अंकों का मतलब आपके बैंक अकाउंट से है. आपके कार्ड का वेरिफिकेशन, सिक्योरिटी और आपकी पहचान के लिए ये 16 नंबर बेहद जरूरी होते हैं. इसका पहला नंबर उस इंडस्ट्री का है जो इस कार्ड को जारी करता है. इसे मेजर इंडस्ट्री आइडेंटिफायर कहते है. ये नंबर सभी इंडस्ट्रीयों के लिए अलग- अलग होता है. इसके बाद के 5 नंबर को इश्यूर आइडेंटिफिकेशन नंबर कहते है. इसके द्वारा हम ये जान सकते हैं कि इसे किस कंपनी ने जारी किया है. जैसा कि आप जानते है मास्टरकार्ड के लिए 5XXXXX नंबर और वीजा कार्ड के लिए 4XXXXX नंबर दिया जाता है.
इसके अलावा 7वें से 15वे नंबर तक का रिलेशन आपके बैंक अकाउंट से होता है. ये आपके बैंक अकाउंट नंबर से लिंक होता है. लेकिन इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ये आपका अकाउंट नंबर नहीं है. किसी भी कार्ड के लास्ट के डिजिट को चेकसम डिजिट कहा जाता है. चेकसम डिजिट से पता चलता है कि आपका कार्ड अभी वैलिड है या नहीं. 16 अंकों में से लास्ट नंबर आपके कार्ड की वैलिडिटी शो करता है. इसके साथ ही जब आप ऑनलाइन पेमेंट करते है तो आपसे CVV नंबर मांगा जाता है. इसकी खासियत है कि ये नंबर किसी भी पेमेंट सिस्टम में सेव नहीं होता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.