2000 के 5 नकली नोट मिले तो हो जाएगी FIR, ऐसे पहचानें नोट असली है या नकली

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 22, 2023, 01:31 PM IST

2000 रुपए की 5 नोट मिलने पर होगी FIR
 

Notebandi 2.O: अगर आप बैंक में 2000 के नकली नोट बदलवाने जाते हैं तो आप के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है. ऐसे में असली नोट की जानकारी होना बेहद जरूरी है.

डीएनए हिंदी: आरबीआई (RBI) ने ऐलान किया है कि 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर किया जाना है. इस गाइडलाइन के आने के बाद अब आरबीआई ने नकली नोटों पर भी लगाम लगाने की तैयारी की है. अगर किसी के पास 2000 रुपये के 5 नकली नोट मिलते हैं तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और कानूनी कार्यवाही की जाएगी. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि 2000 की कौन सी नोट नकली है और कौन सी नोट असली है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने नोट बदलने वाली व्यवस्था को लेकर कहा है कि सभी नोटों की NSM के जरिए बारीकी से जांच की जाएगी. इस दौरान अगर नोट नकली पाई जाती है तो बैंक नोट को जब्त कर लेगा. उस पर आरबीआई द्वारा एक मुहर लगा दी जाएगी. जिसके बाद ये नोट रद्दी के समान हो जाएंगे. वहीं, नोट बदलवाने गए व्यक्ति के नोट नकली पाए जाने के बाद उसे पैसा नहीं दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें:  IRCTC: स्लीपर क्लास की टिकट पर लें एसी कोच का मजा, नहीं देना पड़ेगा एक्स्ट्रा चार्ज

2000 रुपये की 5 नोट मिलने पर होगी FIR

आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक, अगर एक व्यक्ति के पास चार नकली नोट मिलते हैं तो नोडल बैंक अधिकारी महीने के अंत में पुलिस को सूचित करेंगे. वहीं, अगर पांच नकली नोट निकलते हैं तो नोडल ऑफिसर तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी देगा. जिसके बाद पुलिस एफआईआर दर्ज करके आगे की जांच करेगी. 

यह भी पढ़ें:  Notebandi 2.0: पढ़ें 2000 के नोट की ये A,B,C,D, अगर आपके पास है तो करने होंगे ये काम

ऐसे करें नोटों की पहचान

1) नोट के पिछले हिस्से पर मंगलयान की आकृति है, जो स्पेस में देश के पहले उपक्रम को दर्शाती है.

2)  नोट का साइज 66mm x 166mm है. इस नोट के कलर जियोमैट्रिकल पैटर्न में आगे और पीछे की तरफ अलाइन करते हैं.

3) इस पर अंकों में 2,000 लिखे होने के साथ इसमें गुप्त रूप से 2,000 रुपये का इमेज भी बना हुआ है. नोट पर इलेक्ट्रोटाइप (2000) वॉटरमार्क बना हुआ है.

4) नोट के बीचों-बीच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो दिखाई देगी. जिस पर इंडिया लिखा होगा.

5) नोट के दाईं तरफ चमकते हुए थ्रेड में भारत, RBI और 2000 लिखा होगा. अगर आप नोट को हल्का सा उलटेंगे तो इसका रंग हरे से नीला हो जायेगा.

6) जहां महात्मा गांधी की फोटो लगी है, वहां इलेक्ट्रोटाइप में 2000 का वॉटरमार्क दिखाई देगा.

7) नोट पर जिस साल में नोट छपी है, उसका साल जरूर लिखा होता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.