डीएनए हिंदी: ICICI Bank ने अपने ग्राहकों के लिए ‘मानसून बोनांजा’ (Monsoon Bonanza) ऑफर की शुरुआत कर दी है. आईसीआईसीआई बैंक ने ऐसे तीसरे साल किया है. बैंक ने बताया कि जो कस्टमर्स ‘मानसून बोनांजा’ ऑफर के तहत बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करेंगे उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीद, ट्रैवल की बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, फूड ऑर्डरिंग आदि पर बंपर डिस्काउंट और डील दिया जाएगा.
बता दें कि इस मानसून बोनांजा ऑफर में बैंक अपने ग्राहकों को 50% तक का डिस्काउंट और कैशबैक दे रहा है. स्वतंत्रता दिवस के विशेष ऑफर और मॉनसून बोनांजा के नए सेगमेंट के साथ ग्राहक फ्लिपकार्ट, ऐप्पल, डेल, सैमसंग, एलजी, मेकमाईट्रिप, वनप्लस, टाटा क्लिक लक्जरी, यात्रा आदि ब्रांडों से बैंक ऑफर का लाभ पा सकते हैं.
लैपटॉप और मोबाइल पर बंपर ऑफर
ग्राहक इस ऑफर के माध्यम से मात्र 2,934 रुपये की EMI के द्वारा मैकबुक एयर, HP लैपटॉप, डेस्कटॉप और डेल के लैपटॉप पर 10 हजार रुपये तक का बंपर डिस्काउंट पा सकते हैं. ग्राहक इस ऑफर में आईफोन 14 Apple रीसेलर स्टोर्स पर 2,341 रुपये के EMI पर भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप वनप्लस मोबाइल और टीवी पर लगभग 5,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. वहीं बात करें वीवो, श्याओमी और मोटोरोला मोबाइल की तो इस पर भी ग्राहकों को लगभग 8,500 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
बैंकों के नियमों में हो रहा बड़ा बदलाव, अब कर्मचारियों को मिलेगी इतनी छुट्टियां
आइए जानें किस साइट पर मिल रहा ज्यादा छूट
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज पर - 10% का डिस्काउंट
क्रोमा से खरीदारी पर - 10% की छूट
यात्रा पर - 6,017 रुपये तक की छूट
अर्बन लैडर पर - 7.5% का डिस्काउंट
ऑनलाइन शॉपिंग और किराना
टाटा क्लिक लक्जरी पर - 1,500 रुपये का डिस्काउंट
ब्लिंकिट और स्विगीइंस्टामार्ट पर - 250 रुपये तक का डिस्काउंट
मूवी टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट
अगर आप Paytm से मूवी टिकट बुक करते हैं तो आपको 100 रुपये की छूट मिलेगी.
आइए जानें होटल पर कितना ऑफर मिल रहा है
MakeMyTrip पर बुकिंग से 5 से 20 हजार रुपये तक का बंपर डिस्काउंट
EaseMyTrip और क्लियरट्रिप से बुकिंग करने पर घरेलू होटलों पर 2023 रुपये तक का बेहतर डिस्काउंट
इसके अलावा द पोस्टकार्ड होटल, वेलकमहेरिटेज और सहारा स्टार आदि पर लगभग 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट उपलब्ध है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.