डीएनए हिंदी: टमाटर ने सिर्फ भारत में ही रसोई की हालत को बेस्वाद नहीं किया है. इसने तो पाकिस्तान को भी लूट लिया है. बता दें कि भारत में टमाटर की कीमत (Tomato Price Hike) जहां 280 रुपये प्रति किलो बिक रहा है वहीं पाकिस्तान में यह 320 रुपये (पाकिस्तानी मुद्रा) प्रति किलो पर बिक रहा है. खैर, भारत में टमाटरों के दीवाने कितने भी हों, लूट की स्थिति तो नहीं ही बनी है लेकिन पाकिस्तान में तो टमाटरों (Tomato Price in Pakistan) के लूट की घटनाएं आम हो चुकी हैं. इस वजह से तो कई किसानों को अपने टमाटरों की सुरक्षा के लिए खेत पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों को तैनात करना पड़ रहा है.
वहीं कराची के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान के आर्थिक सलाहकार ने तो टमाटर पर एक ट्वीट करके ट्वीटर की महफ़िल ही लूट ली. दरअसल सलाहकार डॉक्टर अब्दुल हफिज ने दावा किया कि पाकिस्तान में टमाटर 17 रुपये प्रति किलो की दाम पर बिक रहा है. फिर क्या था, सोशल मीडिया की जनता ने एक के बाद एक मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें:
मोदी सरकार ने 'मेक इन इंडिया' के लिए उठाया बड़ा कदम, अब लैपटॉप कंप्यूटर का नहीं होगा आयात
भारत में टमाटर की कीमत
पिछले 2 महीनों से टमाटर की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. टमाटर दिन पर दिन महंगा होता दिख रहा है. पिछले महीने सरकार ने लोगों की थाली में टमाटर को पहुंचाने के लिए इसे सब्सिडी में बेचना शुरू कर दिया था. लेकिन अब यह फिर से बाजार में 280 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है. आम जनता इस महंगाई से बुरी तरह त्रस्त है. जनता का कहना है कि टमाटर और मसालों ने किचन की रौनक ही फीकी कर दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.