देश के 508 स्टेशनों का हो रहा रीडेवलपमेंट, हरियाणा-पंजाब के ये स्टेशन भी हैं शामिल

नेहा दुबे | Updated:Aug 07, 2023, 04:41 PM IST

Railway Station Redevelopment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 508 स्टेशनों के पूनर्विकास के लिए नींव रख चुके हैं. इस दौरान अंबाला-चंडीगढ़ समेत हरियाणा-पंजाब में भी 30 से ज्यादा स्टेशनों की सूरत बदलेगी.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 508 स्टेशनों के पूनर्विकास के लिए कल यानी 6 अगस्त को नींव रखी. अनुमान के मुताबिक इस पर कुल 4,195 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं.  इन रीडेवलपमेंट स्टेशनों में अंबाला मंडल के 16 स्टेशन हैं. इनमें चंण्डीगढ़ जंक्शन, पटियाला व कालका आदि शामिल है. इनके रीडेवलपमेंट पर लगभग 900 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है. इन स्टेशनों पर सारी नई सुविधाएं उपलब्ध होंगी. 

इन नई सुविधाओं में रुफ प्लाजा, शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट, चिल्ड्रन प्ले एरिया जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा एंट्री व एग्जिट गेट भी लगाएं जाएंगे और जो यात्री अपने वाहनों से स्टेशन तक आते हैं उनके वाहनों को खड़ी करने के लिए मल्टी-लेवल पार्किंग की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी. साथ ही स्टेशनों पर लिफ्ट, ऐस्कलेटर, ट्रेवलेटर, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया और दिव्यांगजनों के लिए अलग से जरूरी सुविधाएं भी होंगी.

यह भी पढ़ें:  देश के 508 स्टेशनों का हो रहा रीडेवलपमेंट, हरियाणा-पंजाब के ये स्टेशन भी हैं शामिल

कौन से स्टेशन शामिल हैं 

इन 16 स्टेशनों की बात करें तो इसमें चण्डीगढ़ जंक्शन सबसे पहले आता है इस पर सरकार सबसे ज्यादा 511.19 करोड़ रुपये खर्च करेगी. अब आता है पटियाला इस पर 47.51 करोड़ रुपये खर्च हो सकता है. इसके बाद धूरी जंक्शन है इसपर 37.62 करोड़ रुपये, कालका पर 32.03 करोड़ रुपये, संगरूर 25.51 करोड़ रुपये, सरहिंद जंक्शन 25.12 करोड़ रुपये, आनंदपुर साहिब 24.21 करोड़ रुपये, रूपनगर 23.99 करोड़ रुपये, नंगल डैम 23.31 करोड़ रुपये, साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) पर 23.20 करोड़ रुपये, मलेरकोटला पर 22.93 करोड़ रुपये, अम्ब अंदौरा पर 22.04 करोड़ रुपये, यमुनानगर-जगाधरी 22 करोड़ रुपये, अबोहर जंक्शन पर 21.09 करोड़ रुपये और सहारनपुर जंक्शन पर सबसे कम 15.18  करोड़ रुपये खर्च करने का अनुमान है. इन सभी स्टेशनों पर लगभग 899.06 करोड़ रुपये खर्च किए जा सकते हैं.

हरियाणा के इन स्टेशनों का बदलेगा रूप-रेखा

इस रीडेवलपमेंट स्टेशनों में हरियाणा के भी कुछ स्टेशन शामिल हैं. इनमें अंबाला सिटी, भिवानी जंक्शन, फरीदाबाद, हिसार जंक्शन, कालका, बहादुरगढ़, नारनौल, नरवाना जंक्शन, पटौदी रोड, रेवाड़ी जंक्शन, रोहतक जंक्शन, सिरसा और सोनीपत जंक्शन स्टेशन शामिल हैं. हरियाणा के इन सभी स्टेशनों पर लगभग 608 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

कुल कितने स्टेशनों का रीडेवलपमेंट होना है 

अमृत भारत स्टेशन के तहत प्रधानमंत्री के द्वारा आज सिर्फ 508 स्टेशनों के रीडेवलपमेंट की आधारशिला ही रखी गई है. लेकिन फ्यूचर में अमृत भारत स्टेशन के तहत भारत के कुल 1309 स्टेशनों का रूप-रेखा बदला जा सकता है. बता दें कि इन 508 स्टेशनों पर सरकार लगभग 24,470 करोड़ रुपये खर्च करने की प्लानिंग में है. इन सभी स्टेशनों को सिटी सेंटर और आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. पीएम मोदी का भी कहना है कि जल्द ही सभी रेल लाइनों को विद्युतीकृत किया जाएगा. इससे ‘ईज ऑफ लिविंग’ को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा ट्रेवल भी आरामदायक हो जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

railway station redevelopment indian Railway 508 railway station pm modi haryana railway station redevelopment