डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे (Indian Railway) को आम आदमी की सवारी माना जाता है. देश के लगभग सभी जगह रेलवे से जुड़े हुए हैं. वहीं दूर की यात्रा के लिए रेल यातायात काफी सस्ता भी पड़ता है. पहले रेलवे से टिकट खरीदना बेहद मुश्किल होता था लेकिन अब रेलवे में टिकट बुक कर रेल की कंफर्म टिकट भी हासिल की जा सकती है. IRCTC अकाउंट के जरिए आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं लेकिन इसमें भी एक पेंच हैं.
कई बार लोगों को एक महीने में ही कई सारी टिकट बुक करनी पड़ जाती है. इस मामले में कई बार लोगों को समस्या का सामना भी करना पड़ता है. रेल टिकट ऑनलाइन बुक (Rail Ticket Online Booking) करना काफी आसान है. IRCTC अकाउंट के जरिए रेलवे की टिकट को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. वहीं अगर आपका IRCTC का अकाउंट आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक नहीं तो कई सुविधाएं मिलने से आप रह सकते हैं जिसके कारण नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
मिलता है ये फायदा
दरअसल, IRCTC अकाउंट से अगर आधार कार्ड लिंक है तो यात्रियों को कई फायदे भी मिलते हैं. अगर आधार कार्ड से IRCTC अकाउंट से लिंक है तो यूजर एक महीने में ज्यादा टिकट भी बुक कर सकता है. वहीं अगर आधार कार्ड लिंक नहीं है तो यात्री कम टिकट ही बुक कर सकते हैं. अगर यूजर IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करता है तो एक महीने में 24 टिकट बुक कर सकता है. वहीं अगर आधार लिंक नहीं है तो यूजर एक महीने में सिर्फ 12 टिकट ही बुक कर सकता है.
क्या होते हैं Refurbished Smartphone, इन्हें खरीदना चाहिए या नहीं?
ऐसे करें आधार से लिंक
- यूजर को माई प्रोफाइल में जाकर आधार केवाईसी ऑप्शन पर आधार वैरिफाई करवाना होगा.
- यूजर के मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजकर यूजर का आधार वैरिफाई किया जाएगा. ओटीपी के सब्मिशन के बाद यूजर का आधार कार्ड वैरिफाई हो जाएगा.
- इसके साथ ही आपका आधार कार्ड आपके आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
1 जुलाई से Hero व्हीकल्स की कीमतों में करेगा वृद्धि, 3 हजार रुपये तक की होगी बढ़ोतरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.