Indian Railways: रेलवे के इस फैसले से आसान हुआ इस रूट के यात्रियों का सफर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 30, 2022, 07:31 PM IST

भारतीय रेलवे ने सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी के ऐलान किए हैं. वहीं अब जो मुंबई जाने वाले यात्री हैं. उन्हें एक बड़ा फायदा मिलने वाला है.

डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए ट्रेनों में लगातार बदलाव क‍िए जाते रहे हैं. ट्रेनों में स्‍थाई/अस्‍थाई कोच लगाने के साथ संचाल‍ित ट्रेनों को अवध‍ि व‍िस्‍तार भी किया जा रहा है ज‍िससे क‍ि उनका सफर और आरामदायक बन सके. वहीं अब इस मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है. 

इस द‍िशा में अब उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) ने ट्रेनों (Trains) में अत‍िर‍िक्‍त भीड़ के मद्देनजर जुलाई माह के ल‍िए बान्द्रा टर्मिनस-भिवानी-बोरीवली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को अवध‍ि व‍िस्‍तार देने का फैसला क‍िया है.

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के मुताब‍िक रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-भिवानी-बोरीवली साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 04 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है.

प्रवक्‍ता के मुताब‍िक ट्रेन संख्या 09007/09008, बान्द्रा टर्मिनस-भिवानी-बोरीवली साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 07.07.22 से 28.07.22 (04 ट्रिप) तक एवं भिवानी से दिनांक 08.07.22 से 29.07.22 (04 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है.

सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला है बड़ा तोहफा! 40 हजार तक बढ़ेगी इनकी सैलरी

रेलवे ने इस ट्रेन को अवधि व‍िस्‍तार देते हुए इसके संचालन समय एवं ठहराव आद‍ि में कोई बदलाव नहीं करने का न‍िर्णय भी ल‍िया है. यह ट्रेन अपने पूर्व न‍िर्धार‍ित समय और ठहराव के साथ ही संचाल‍ित होगी.

Stocks to Buy Today: इन स्टॉक्स में लगायें फंड, मिलेगा बेहतर रिटर्न

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.