डीएनए हिंदी: रेल यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे ने बुधवार को कहा कि वह दिवाली और छठ पूजा जैसे आगामी त्योहारों के लिए नई दिल्ली और पटना के बीच कानपुर के रास्ते वंदे भारत (Vande Bharat) सहित 32 विशेष ट्रेनें चलाएगा. रेलवे ने कहा कि त्योहारी सीजन के कारण इनमें से कुछ ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ा दी गई है.
रेलवे के मुताबिक, स्पेशल ट्रेनों में आरक्षित, अनारक्षित, सुपरफास्ट, एसी और राजधानी ट्रेनें शामिल हैं. इनमें से कुछ स्पेशल ट्रेनें इटावा, गोविंदपुर, फतेहपुर, बिल्हौर, कन्नौज, फर्रुखाबाद और मानिकपुर में रुकेंगी. विशेष ट्रेनों का डिटेल इस प्रकार है:
ट्रेनों की पूरी लिस्ट यहां देखें:
- ट्रेन नंबर 02252/02251 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 17 नवंबर तक कानपुर सेंट्रल के रास्ते तीन ट्रिप संचालित करेगी.
- ट्रेन संख्या 09117/09118 सूरत-सूबेदारगंज-सूरत स्पेशल 3 से 25 नवंबर तक चार और फेरे संचालित करेगी.
- ट्रेन नंबर 09045/09046 उधना-पटना-उधना सुपरफास्ट स्पेशल भी 3 से 25 नवंबर तक चार और फेरे चलाएगी.
- ट्रेन संख्या 09185/09186 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 12 से 27 नवंबर तक तीन फेरों तक बढ़ा दिया गया है.
- ट्रेन नंबर 09025/09026 वलसाड-दानापुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन 6 से 26 नवंबर तक आठ फेरे लगाएगी.
- ट्रेन संख्या 04048/04047 आनंद विहार टर्मिनल-कटिहार-आनंद विहार टर्मिनल अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 8 से 18 नवंबर तक चार बार चलेगी.
यह भी पढ़ें:
Jio World Plaza: मुकेश अंबानी के मॉल में पहली बार भारत में आयेंगे ये लग्जरी ब्रांड, यहां देखें पूरी लिस्ट
- ट्रेन नंबर 04058/04057 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल अनारक्षित एक्सप्रेस 9 से 19 नवंबर तक कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी.
- ट्रेन नंबर 04066/04065 आनंद विहार टर्मिनल-पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एसी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 6 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच कानपुर सेंट्रल के रास्ते आठ ट्रिप चलेगी.
- ट्रेन संख्या 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित त्योहार विशेष एक्सप्रेस 5 से 27 नवंबर तक चार यात्राएं करेगी.
- ट्रेन नंबर 01678/01677 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 6 से 28 नवंबर के बीच कानपुर सेंट्रल से होकर सात फेरे लगाएगी.
- ट्रेन नंबर 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 10 से 18 नवंबर के बीच कानपुर सेंट्रल के रास्ते चार यात्राएं करेगी.
- ट्रेन संख्या 01409/01410 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 दिसंबर तक सप्ताह में चार दिन मानिकपुर के रास्ते 21 फेरे संचालित करेगी.
- ट्रेन संख्या 01415/01416 पुणे-दानापुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 3 दिसंबर तक वाया मानिकपुर चार फेरे.
- ट्रेन संख्या 01037/01038 पुणे-कानपुर सेंट्रल-पुणे साप्ताहिक एक से 30 नवंबर तक वाया उरई और कानपुर सेंट्रल पांच फेरे.
- ट्रेन संख्या 01039/01040 पुणे-दानापुर-पुणे पांच फेरे साप्ताहिक रूप से 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक मानिकपुर के रास्ते संचालित की जाएगी.
- ट्रेन नंबर 03435/03436 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 20 नवंबर से 28 नवंबर के बीच गोविंदपुरी होते हुए दो ट्रिप चलेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.