डीएनए हिंदी: प्राचीनकाल से ही भारत के लोगों का देवी-देवताओं पर अटूट विश्वास रहा है. ऐसे में भारत में बहुत से मंदिरों का निर्माण हुआ है. इस वजह से भारत को मंदिरों का देश भी कहते हैं. आज भी भारत में ऐसे बहुत से मंदिर हैं, जो अपने ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व को बनाए हुए हैं. देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बहुत से प्रसिध्द और प्राचीन मंदिर है, जो कई पौराणिक कहानियों को अपने अंदर समाहित किए हुए हैं. वर्ष भर हजारों की संख्या में श्रध्दालु इन मंदिरों के दर्शन करने के लिए श्रधालुओं का भीड़ देखने को मिलता रहता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित पद्मनाभस्वामी मंदिर को भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक माना जाता है. इस मंदिर को प्राचीनकाल में द्रविण शैली में बनवाया गया था. आज भी इस मंदिर की देख रेख का जिम्मा त्रावणकोर के पूर्व शाही परिवार करता है. इस मंदिर के गर्वगृह में भगवान विष्णु की विशाल सोने की प्रतिमा स्थापित है और इसके 6 तिजोरियों में 20 अरब डॉलर की प्रॉपटी है.
यह भी पढ़ें:
7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों के DA में होगा 4 प्रतिशत का इजाफा, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी
भारत के प्रमुख मंदिरों में सुमार आंध्रप्रदेश का तिरुपति बालाजी मंदिर भी अमीर मंदिरों की लिस्ट में पीछे नहीं है. ये भगवान वेंकेटश्र्वर का मंदिर है जिन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मंदिर में सालाना 600 करोड़ रुपये का चढ़ावा आता है.
साईंबाबा पर भक्तों का अटूट विश्वास है. महाराष्ट्र के साईंबाबा का प्रसिध्द मंदिर जहां श्रध्दालुओं की भीड़ हमेशा बनी रहती है. यहां आने वाले श्रध्दालु हर साल सोना- चांदी औऱ कैश दान में चढ़ाते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मंदिर के पास मौजूदा समय में 380 किलो सोना, 4,428 किलो चांदी दान में मिला हुआ है. साल 2022 में साईंबाबा मंदिर ट्रस्ट को 400 करोड़ रुपये से अधिक का दान मिला था.
जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित माता वैष्णों देवी का मंदिर लगभग 700 साल पुराना है. इसे ब्राह्मण पुजारी पंडित श्रीधर ने बनवाया था. यहां देश-विदेश से लाखों श्रध्दालु दर्शन के लिए आते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मंदिर को हर साल 500 करोड़ रुपये का दान मिलता है.
मुंबई के सिध्दिविनायक मंदिर के बारें में तो आप सभी जानते ही होंगे. यहां बॉलीबुड स्टार्स और बड़े-बड़े उद्योगपति दर्शन के लिए आते हैं. इस मंदिर को हर साल लगभग 125 करोड़ रुपये का दान मिलता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.