डीएनए हिंदी: IRCTC की सेवाएं कुछ समय के लिए ठप हो गई हैं. आज यानी 6 मई को IRCTC की वेबसाइट सुबह 10:30 बजे से ठप हो गई है. जिसकी वजह से यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट के डाउन होने की वजह से लोग टिकट नहीं बुक कर पा रहे हैं.IRCTC की वेबसाइट पर मैसेज के मुताबिक वेबसाइट पर मेंटनेंस का काम चल रहा है जिसकी वजह से वेबसाइट काम नहीं कर रहा है.
एक यूजर ने लिखा:
मालूम हो कि अमूमन IRCTC रात 11 बजे वेबसाइट के मेंटनेंस का काम करता है. फिलहाल लोग सोशल मीडिया पर IRCTC को लेकर गुस्सा उतार रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Go First की सभी फ्लाइट्स 12 मई तक के लिए कैंसिल, कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.