IRCTC Update: ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर लगता है सुविधा शुल्क, 2 साल में आईआरसीटीसी का रेवेन्यू हुआ दोगुना

Written By नेहा दुबे | Updated: Feb 09, 2023, 11:55 AM IST

IRCTC Update

IRCTC Update: क्या आपको पता है कि जब आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो भारतीय रेलवे इस दौरान अतिरिक्त सुविधा शुल्क वसूल करती है.

डीएनए हिंदी: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC Update) की ऑनलाइन टिकट बुकिंग में लगने वाले सुविधा चार्ज की वजह से उसकी कमाई में खासी बढ़ोतरी हुई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) द्वारा संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक आईआरसीटीसी (IRCTC) की कमाई महज तीन साल में दोगुनी हो गई है. आईआरसीटीसी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में सुविधा शुल्क से 352.33 करोड़ की कमाई की, जो 2021-22 में बढ़कर 694 करोड़ हो गई.

IRCTC सुविधा शुल्क हुआ दोगुना 

लोकसभा में पूछे गए एक लिखित सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने कहा कि 2019-20 में सुविधा शुल्क से आईआरसीटीसी (IRCTC) की कमाई 352.33 करोड़ थी, लेकिन लॉकडाउन और रेल सेवा के निलंबन के कारण 2020-21 में घटकर 299.17 करोड़ रह गई. हालांकि, 2021-22 में, सेवा शुल्क से आईआरसीटीसी की आय बढ़कर 694.08 करोड़ हो गई, जो सुविधा शुल्क से होने वाली आय में लगभग 100 प्रतिशत की वृद्धि दिखाती है. वित्तीय वर्ष 2022-23 के दिसंबर तक आईआरसीटीसी सुविधा शुल्क से 604.40 करोड़ की कमाई कर चुका है.

ऑनलाइन ट्रेन टिकट पर लगता है सुविधा शुल्क

बता दें कि आईआरसीटीसी ऑनलाइन ई-टिकट बुक करने वाले यात्रियों से सुविधा शुल्क लेता है. एसी क्लास (AC Class Convenience Fee) के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए टिकट बुक करने पर 30 रुपये और यूपीआई (UPI) भुगतान के लिए 20 रुपये सुविधा शुल्क लिया जाता है. नॉन-एसी श्रेणी के लिए, आईआरसीटीसी नेट बैंकिंग और क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए टिकट बुक करने के लिए 15 रुपये और यूपीआई भुगतान के लिए 10 रुपये का सुविधा शुल्क लेता है. हालांकि, रेल मंत्री ने कहा कि टिकट रद्द करने पर सुविधा शुल्क वापस नहीं किया जाता है.

टिकट कैंसिलेशन के विषय पर अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे पैसेंजर्स रूल्स 2015 (Cancellation of Ticket and Refund of Fare) के तहत कैंसिलेशन या क्लर्केज चार्ज लगता है. कैंसलेशन क्लर्केज चार्ज रेलवे द्वारा निर्धारित किया जाता है और आईआरसीटीसी द्वारा लागू किया जाता है.

यह भी पढ़ें:  Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में कितना आया उछाल, जानें आज का लेटेस्ट रेट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.