IRCTC Status Update: भारतीय रेलवे ने 313 ट्रेनों को किया कैंसिल, कहीं आपकी ट्रेन भी इस लिस्ट में तो नहीं!

Written By नेहा दुबे | Updated: Feb 04, 2023, 08:18 AM IST

IRCTC Update

IRCTC: अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो हम बता दें कि भारतीय रेलवे ने शनिवार को 313 ट्रेनों को कैंसिल किया है. यहां देखें पूरी लिस्ट.

डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने शनिवार को रखरखाव और परिचालन कार्यों के कारण 313 ट्रेनों को रद्द (Trains Cancelled) कर दिया. इन्हें बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर के रखरखाव और सुरक्षा चिंताओं के लिए समय पर पूरा करने की जरुरत है. रेलवे विभाग ने अपनी ऑफिशियल IRCTC वेबसाइट पर साझा किए गए एक अपडेट में कहा है कि 4 फरवरी को चलने वाली 66 और ट्रेनों को उसी कारण से आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है.

4 फरवरी (शनिवार) को पूरी तरह से रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

01539 , 01540 , 01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01625 , 01626 , 03085 , 03086 , 03111 , 03112 , 03359 , 03360 , 03592 , 03649 , 03650 , 04029 , 04030 , 04041 , 04042 , 04129 , 04130 , 04139 , 04148 , 04149 , 04263 , 04264 , 04267 , 04268 , 04303 , 04304 , 04305 , 04306 , 04319 , 04320 , 04335 , 04336 , 04338 , 04379 , 04380 , 04403 , 04404 , 04408 , 04421 , 04424 , 04464 , 04549 , 04550 , 04568 , 04577 , 04597 , 04598 , 04625 , 04628 , 04647 , 04648 , 04845 , 04846 , 04901 , 04902 


कैसे कन्फर्म करें कि आपकी ट्रेन कैंसिल हो गई है?

  • indianrail.gov.in/mntes पर जाएं और यात्रा की तारीख चुनें
  • अब स्क्रीन के टॉप पैनल पर एक्सेप्शनल ट्रेनों का चयन करें
  • कैंसिल ट्रेनों के विकल्प पर क्लिक करें
  • समय, मार्ग और आवश्यकता के मुताबिक अन्य डिटेल के साथ ट्रेनों की पूरी सूची देखने के लिए पूर्ण या आंशिक विकल्प का चयन करें

ट्रेन यात्रियों को ध्यान देना चाहिए कि आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिए बुक किए गए टिकट खुद रद्द कर दिए जाएंगे और यूजर के खातों में अमाउंट क्रेडिट कर दिया जाएगा. काउंटर से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को रिफंड का दावा करने के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा.

अपने स्टेशन कोड को कैसे चेक करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट - irctchelp.in पर जाएं.
  • स्टेशन कोड के सामने स्टेशन के नाम पर क्लिक करें.
  • आपको स्टेशन कोड मिल जाएगा और आगे के अपडेट के लिए डिटेल संभालकर रख लें.


यह भी पढ़ें:  Petrol-Diesel Price today: इस शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई बढ़ोतरी, यहां देखें रेट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.