IRDAI पॉलिसीधारकों के लिए पेश करेगा 'बीमा सुगम' प्लेटफार्म, सस्ते में खरीद सकेंगे पॉलिसी

नेहा दुबे | Updated:Jun 16, 2023, 09:23 PM IST

IRDAI

IRDAI पॉलिसीधारकों को ध्यान में रखकर जल्द ही एक शानदार ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च करने जा रही है. इसके जरिए आप कम प्रीमियम पर पॉलिसी खरीद सकेगें.

डीएनए हिंदी: भारतीय बीमा विनियामक एंव विकास प्राधिकरण (IRDAI) के चेयरमैन ने बताया कि IRDAI पॉलिसीधारकों के लिए एक अच्छी खबर है कि ये अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा मुहैया कराने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल जल्दी ही लॉन्च करेंगे. जिसका नाम बीमा सुगम रखा गया है. अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए इरडाई इस पर तेजी से काम कर रही है. बीमा सुगम पोर्टल लॉन्च होने से बीमा पॉलिसी की बिक्री और नवीनीकरण सहित और भी बहुत सारी सेवाओं के लिए एक वन-स्टॉप प्लेटफार्म मिल जाएगा. इससे ग्राहकों को कई सारे फायदे होगें जैसे कि आप इस पोर्टल के माध्यम से कम प्रीमियम पर पॉलिसी खरीद सकेगें. इसके साथ ही आप दावों का निपटान भी आसानी से कर पाएंगे.  

IRDAI के चेयरमैन देबाशीष पांडा (IRDAI Chairman Debasish Panda) आगे बताते हैं कि  बीमा सुगम (Easy Insurance) लॉन्च होने से बीमा उद्योग में यूपीआई जैसी क्रांति आ जाएगी. ये एक शॉपिंग मॉल के जैसा ही होगा . जहां आप अपनी पसंद से पॉलिसी चुन सकते हैं एंव इसका लाभ उठा सकते हैं.बीमा नियामक द्वारा 1 अगस्त 2023 से बीमा सुगम सुविधा की शुरुआत की जा सकती है.  

यह भी पढ़ें:  Home Loan की पूरी EMI देने के बाद नहीं किया ये काम, तो हो सकती है परेशानी

बीमा सुगम सुविधा एक तरह का ई- कॉमर्स पोर्टल है. कई सारी बीमा कंपनियां डायरेक्ट -टू- कस्टमर (डी2सी) के इस मंच से अपने उत्पाद बेच सकेंगी. इस पोर्टल पर आपको पॉलिसी खरीदने, नवीनीकरण कराने, दावा निपटान और एजेंट पोर्टेबिलिटी जैसी और भी बहुत सारी सेवाएं मिलेंगी. साथ ही पॉलिसी खरीदने पर इसकी सॉफ्ट कॉपी इलेक्ट्रॉनिक इंश्योरेंस अकाउंट के जरिए ग्राहक के पास पहुंच जाएगी. इसका एक फायदा ये है कि पॉलिसी से जुड़ी सभी जानकारियां आपको ऑनलाइन ही मिल जाएंगी. इससे दावा निपटान के अनुभव में भी सुधार आएगा. 

बीमा सुगम का लाभ पाने के लिए आपको इस पर अपनी केवाईसी जानकारी भी साझा करनी होगी. जैसे ही आप इस पोर्टल को लॉगइन करेंगे इस पर आपका आधार नंबर मांगा जाएगा. इसके बाद ही आपकी केवाईसी पूरी होगी. इस पोर्टल पर ग्राहकों की निजी जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी.  

पॉलिसीधारको का विश्वास बढ़ेगा 

इस पोर्टल के द्वारा ग्राहकों की बीमा उत्पादकों तक पहुंच आसान हो जाएगी और बीमा पॉलिसी से जुड़ी सभी प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Cheap policy IRDAI irdai portal claim settlement