Jio AirFiber: गणेश चतुर्थी पर देश के आठ शहरों में लॉन्च हुआ जियो एयरफाइबर, इतने से शुरू है कीमत

Written By नेहा दुबे | Updated: Sep 19, 2023, 04:11 PM IST

Reliance Jio

Reliance Jio ने आज यानि गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के आठ शहरों में अपना एयरफाइबर सेवा लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरूआती कीमत 399 रुपये प्रति माह है.

डीएनए हिंदी: रिलायंस जियो ने 19 सितंबर, 2023 को देश के आठ शहरों में अपना एयरफाइबर सेवा लॉन्च कर दिया है. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने यह फैसला गणेश चतुर्थी के मौके पर लिया है. इन शहरों में मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता और लखनऊ शामिल हैं.

जियो एयरफाइबर की शुरुआती कीमत 399 रुपये प्रति माह है. इस कीमत में 30 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड और 3 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड मिलती है. 999 रुपये प्रति माह की योजना में 100 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड और 20 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड मिलती है. 1499 रुपये प्रति माह की योजना में 300 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड और 50 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड मिलती है. 3999 रुपये प्रति माह की योजना में 1 जीबीपीएस की डाउनलोड स्पीड और 2 जीबीपीएस की अपलोड स्पीड मिलती है.

जियो एयरफाइबर में 100% फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क का उपयोग किया जाता है. यह नेटवर्क तेज और स्थिर इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करता है. जियो एयरफाइबर में कई अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं, जैसे कि अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 जीबी का फ्री क्लाउड स्टोरेज और जियो टीवी का मुफ्त एक्सेस.

यह भी पढ़ें:  Tata Group: रतन टाटा की कंपनी लेकर आ रही ये तीन आईपीओ, यहां देखें पूरी डिटेल

जियो एयरफाइबर कनेक्शन प्राप्त करने के लिए, ग्राहकों को जियो की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन के बाद, जियो के इंजीनियर ग्राहक के घर या कार्यालय पर जाकर कनेक्शन स्थापित करेंगे.

यहां जियो एयरफाइबर की सभी योजनाओं और कीमतों की एक लिस्ट दी गई है:

योजना डाउनलोड स्पीड अपलोड स्पीड कीमत
शुरुआती 30 एमबीपीएस 3 एमबीपीएस     399 रुपये प्रति माह
100 एमबीपीएस 100 एमबीपीएस 20 एमबीपीएस 999 रुपये प्रति माह
300 एमबीपीएस 300 एमबीपीएस 50 एमबीपीएस 1499 रुपये प्रति माह
1 जीबीपीएस 1 जीबीपीएस 2 जीबीपीएस 3999 रुपये प्रति माह


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.