LIC PAN Card Linking Update: एलआईसी से लिंक करें अपना पैन कार्ड, 31 मार्च के बाद हो सकती है बड़ी कार्रवाई

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 15, 2023, 03:38 PM IST

LIC Policy Holders को लेकर भी एक बड़ा फैसला किया गया है. नए निर्देशों का पालन न करने पर लोगों को झटका लग सकता है.

डीएनए हिंदी: भारत सरकार का इस बात पर खास जोर है कि नागरिकों के सभी दस्तावेज एक दूसरे से लिंक हों. इसके जरिए लोगों की परेशानियां कम हो सकती है. आधार कार्ड को पैन कार्ड (Pan Aadhaar Card Link) से लिंक करने के मामले में अब लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. कुछ इसी तरह एलआईसी पॉलिसी को भी पैनकार्ड से लिंक (PAN LIC Link) करना अनिवार्य होगा. 

इसको लेकर एक एलआईसी ने अपने सभी पॉलिसी होल्डर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सभी लोग अपनी सभी पॉलिसियों को पैन कार्ड से जल्द से जल्द यानी 31 मार्च तक लिंक कर लें. अगर तब तक ऐसा नहीं किया गया तो फिर पॉलिसी होल्डर्स पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. 

 

यह भी पढ़ें:  कभी 12 घंटे करना पड़ा था TATA का इंतजार, अब 180 करोड़ है कमाई, जानिए कौन हैं अदिति भोसले

गौरतलब है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट यानी आयकर विभाग पहले ही पैन आधार लिंकिंक को लेकर 31 मार्च की डेट दे चुका है. इसके साथ ही एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) को पैन कार्ड (PAN Card) को लिंक करने की आखिरी तारीख भी अब यही रख दी है.ह एलआईसी को पैन से लिंक करने का आदेश मार्केट रेगुलेटरी अथॉरिटी सेबी द्वारा कहा गया है.

अब Paytm पर भी UPI Lite का कर सकेंगे इस्तेमाल, बिना UPI PIN के कर सकेंगे पेमेंट  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Pan LIC Policy Pan Aadhaar Link SEBI Income Tax department