Debit Card पर मिल सकता है 5 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस, कैसे उठाएं इसका लाभ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 22, 2023, 06:32 PM IST

Life Insurance on Debit Card: जब किसी भी बैंक में खाता खुलवाते हैं तो आपको उसके साथ में डेबिट कार्ड जिसे एटीएम कार्ड भी कहा जाता है, आपको दिया जाता है. बेहद कम लोगों को ही पता है कि आप अपने एटीएम कार्ड पर आप 5 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस भी सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे.

डीएनए हिंदी: वर्तमान के इस डिजिटलीकरण के दौर में लगभग सभी बैंक कस्टमर के पास डेबिट कार्ड (Debit Card) जरूर होता है. डेबिट कार्ड का इस्तेमाल हम ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और शॉपिंग के लिए ज्यादा करते हैं. लेकिन आपको बता दें कि डेबिट कार्ड के कई सीक्रेट फीचर्स भी हैं. जिनके बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है. अगर आपके पास डेबिट कार्ड है, तो आपको जरूर जानना चाहिए कि आप अपने डेबिट कार्ड के हेल्प से 5 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस ले सकते हैं. वर्तमान दौर में अच्छे कवर के लिए लाइफ इंश्योरेंस की बहुत जरूरत है. कई बार लोग इसके महंगे प्रीमियम के कारण इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं. लेकिन अगर आप डेबिट कार्ड का यूज करते हैं तो आप इसका फायदा फ्री में उठा सकते हैं.

डेबिट कार्ड पर मिल सकता है 5 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वेबसाइट के मुताबिक, अगर किसी दुर्घटना में डेबिट कार्ड होल्डर की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार वालों को 5 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस मिल जाता है. हालांकि ये रकम कार्ड के टाइप पर निर्भर करता है. बता दें कि अगर आप किसी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करवाते हैं तो आपको डेबिट कार्ड ईश्यू हो जाता है.

ये भी पढ़ें: Whatsapp से भी कर सकेंगे इंश्योरेंस के प्रीमियम का पेमेंट, कंपनी लेकर आई ये नई सुविधा

किस कार्ड पर कितनी मिलती है इंश्योरेंस 

आइए जानते हैं कार्ड के टाइप के बारे में 

•    अगर आपके पास क्लासिक डेबिट कार्ड है तो आपको 1 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिल जाता है. 
•    अगर आपके पास प्लेटिनम डेबिट कार्ड है तो आपको लाइफ इंश्योरेंस कवर के रूप में 2 लाख रुपये  तक मिलता है. 
•    प्लेटिनम मास्टर डेबिट कार्ड है तो आपको लाइफ इंश्योरेंस का 5 लाख रुपये  तक मिल जाता है. 
•    नॉर्मल मास्टर कार्ड यूजर्स को 50 हजार रुपये  तक का लाइफ इंश्योरेंस मिलता है. 
•    अगर आपके पास वीजा कार्ड है तो आपको 1.5 से 2 लाख रुपये  तक इंश्योरेंस फ्री में मिल जाता है. 
•    इंश्योरेंस की रकम को आप कार्ड होल्डर की असमायिक मौत की हालत में भी क्लेम कर सकते हैं. 
•    इसके लिए कार्ड होल्डर के नॉमिनी को बैंक में डेट सर्टिफिकेट, एफआईआर की कॉपी, कार्ड होल्डर पर आश्रित का प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट को जमा करना होता है.

ये भी पढ़ें: बिना पैसा खर्चे भी आपके पास है 50 लाख का बीमा, जानें कैसे उठा सकते हैं उसका लाभ

बैंक से करें संपर्क
अपने डेबिट कार्ड पर इंश्योरेंस पाने के लिए और लाइफ कवर से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए आप अपने बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर भी बात कर सकते हैं और इन फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Debit Card Life Insurance on Debit Card