LPG Commercial Gas की कीमतों में 83.50 रुपये की हुई कटौती, जानिए जेब पर कितना पड़ेगा असर

नेहा दुबे | Updated:Jun 01, 2023, 11:12 AM IST

LPG Commercial Gas

LPG Commercial Gas की कीमतों में कमी आई है. इससे ग्राहकों के रसोई पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. आइए जानते हैं किस शहर में रसोई गैस की कीमतों में कितना बदलाव देखने को मिल रहा है.

डीएनए हिंदी: रसोई गैस उपभोक्ताओं (LPG) के लिए बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि बेचने वाली कंपनियों ने खासतौर पर कमर्शियल सेक्टर में एलपीजी गैस (LPG Gas) के दाम में भारी कटौती का ऐलान किया है. हालांकि, एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinders) की कीमत पिछले महीने से एक जैसी बनी हुई है. 1 मई 2023 को कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 172 रुपये की कमी देखी गई थी.

नई दिल्ली में कमर्शियल गैस (Commercial Gas) के दाम में 83.5 रुपये की कमी हुई है, जो अब 1773 रुपये पर है. पिछले महीने इसकी कीमत 1856.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी. 1 जून से, दिल्ली के निवासी रिप्लेसमेंट कमर्शियल गैस सिलेंडर 1773 रुपये में खरीद सकते हैं. कोलकाता में यह 1875.50 रुपये में अवेलेबल होगा.

यह भी पढ़ें:  Rules Change: 1 जून से बदल गए नियम, CNG, गैस सिलेंडर से लेकर इनपर पड़ा असर

मुंबई में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अब 1725 रुपये है, जबकि चेन्नई में रसोई गैस की कीमत 1973 रुपये है. दिल्ली में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 83.50 रुपये घटकर 1856.50 रुपये से 1773 रुपये हो गई है. कोलकाता में यह 1960.50 रुपये से गिरकर 1875.50 रुपये पर आ गया है. इसी तरह, मुंबई में कमर्शियल गैस 83.50 रुपये सस्ती हो गई है, जो अब 1725 रुपये है. चेन्नई में एलपीजी गैस (LPG Gas) की कीमत 84.50 रुपये से घटकर 1937 रुपये पर पहुंच गई है. नोएडा में एलपीजी 1,100.50 रुपये पर है.

घरेलू एलपीजी की कीमतों के क्या हाल हैं?

पिछले कुछ महीनों से घरेलू रसोई गैस की कीमत (Domestic LPG Prices) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी अपडेट मार्च में था और तब से कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. विभिन्न स्थानों पर कीमतें अलग-अलग हैं: लेह में 1340 रुपये, आइजोल में 1260 रुपये, भोपाल में 1108.5 रुपये, जयपुर में 1106.5 रुपये, बेंगलुरु में 1105.5 रुपये, दिल्ली में 1103 रुपये, मुंबई में 1102.5 रुपये और श्रीनगर में 1219 रुपये है.

पटना में घरेलू गैस की कीमत 1201 रुपये, कन्याकुमारी में 1187 रुपये है. अंडमान में 1179 रुपये, रांची में 1160.5 रुपये, देहरादून में 1122 रुपये, चेन्नई में 1118.5 रुपये, आगरा में 1115.5 रुपये, चंडीगढ़ में 1112.5 रुपये, अहमदाबाद 1110 रुपये, शिमला 1147.5 रुपये और लखनऊ 1140.5 रुपये प्रति सिलेंडर है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

lpg Commercial Gas lpg price lpg price hike lpg prices in india